Bypoll Election Results 2022 : मैनपुरी लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी

Bypoll Election Results 2022 : उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढनी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मैनपुरी लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. (फाइल फोटो)

Bypoll Election Results 2022 : उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढनी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव हुआ था.

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. यह सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई थी. वहीं, उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर एवं खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा और सपा-राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस इन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही हैं.

रामपुर सदर और खतौली में क्रमश: सपा विधायक आजम खां और भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया था. मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में 54.01 प्रतिशत, खतौली विधानसभा क्षेत्र में 56.46 प्रतिशत और रामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 33.94 प्रतिशत वोट पड़े थे.

Advertisement

वहीं, राजस्थान की सरदारशहर सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा (77) के पास थी, जिनका लंबी बीमारी के बाद नौ अक्टूबर को निधन हो गया था. कांग्रेस ने वहां शर्मा के बेटे अनिल कुमार को मैदान में उतारा था, जबकि पूर्व विधायक अशोक कुमार भाजपा के उम्मीदवार थे. आठ अन्य उम्मीदवारों ने भी किस्मत आजमाई. उपचुनाव में 72 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था.

Advertisement

ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण पदमपुर सीट पर उपचुनाव कराया गया. यहां उपचुनाव में 71.74 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजद ने इस सीट से दिवंगत विधायक बरिहा की बेटी वर्षा को उम्मीदवार बनाया था. वर्षा को भाजपा के पूर्व विधायक प्रदीप पुरोहित और कांग्रेस प्रत्याशी एवं तीन बार के विधायक सत्य भूषण साहू से चुनौती मिली. बिहार विधानसभा की कुढनी सीट पर हुए उपचुनाव में 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव हुआ. कांकेर जिले के अंतर्गत आने वाले भानुप्रतापपुर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी का 16 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिस कारण यह सीट खाली हुई थी.

Advertisement

इस सीट से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा था, जबकि भाजपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम थे. कुल सात उम्मीदवारों ने इस सीट पर अपनी किस्मत आजमाई है.

Featured Video Of The Day
LG के नए TWS, Acer का सस्ता स्मार्टफोन और Moto Edge 60 Stylus | News Of The Week | Gadgets 360