दो राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पंजाब (Punjab) की कुल तीन लोकसभा सीटों (आजमगढ़, रामपुर और संगरूर) के अलावा चार अन्य राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव (By Elections) के नतीजे आ गए. इन उपचुनावों में पंजाब और यूपी में चौंकाने वाले नतीजे आए. यूपी में सपा आजमगढ़ और रामपुर की लोकसभा सीट हार गई. जबकि पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा.हालांकि दिल्ली की राजिंदरनगर विधानसभा सीट पर आप का कब्जा बरकरार रहा. उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट बीजेपी ने समाजवादी पार्टी से से छीन ली है. यहां बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम लोधी ने करीब 41 हजार मतों के अंतर से इस सीट पर विजय हासिल की है. आजमगढ़ सीट पर भी बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को 8679 वोटों से हराया. निरहुआ भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं. यहां हर राउंड की गिनती में उलटफेर देखा गया, लेकिन बाजी बीजेपी के हाथ लगी. निरहुआ को आजमगढ़ सीट पर 3,12,432 वोट मिले, जबकि धर्मेंद्र यादव को 303837 मत मिले. आजमगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 266106 वोट मिले.
उधर, पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरणजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है. 77 वर्षीय मान ने यह सीट आप से छीनी है. उन्होंने आप उम्मीदवार गुरमैल सिंह का हराया. 2019 में इस सीट से भगवंत मान चुने गए थे. उनके सीएम बनने के बाद इस्तीफे से ये सीट खाली हुई थी.
Bypoll Results : यूपी में सपा को झटका, पंजाब में AAP की सीट गई; देखें कौन जीता, कौन हारा?
दिल्ली के राजिंदर नगर विधान सभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 11,555 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. उधर, Tripura के मुख्यमंत्री माणिक साहा चुनाव जीत गए हैं. त्रिपुरा की टाउन बारदोवाली से किस्मत आजमा रहे माणिक साहा को मुख्यमंत्री बने रहने के लिये यह चुनाव जीतना जरूरी था. त्रिपुरा के ही अगरतला से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन भी चुनाव जीत गए हैं.
आंध्र प्रदेश की आत्माकुर सीट पर वाईएसआर कांग्रेस ने कब्जा जमाया. बाकी अन्य प्रत्याशियों की यहां जमानत जब्त हो गई. झारखंड के मांडर सीट ओर कांग्रेस अपना क़ब्ज़ा रखने में कामयाब रही. इस बार कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी उम्मीदवार गायत्री कुजूर को 23517 वोटों से हराया. शिल्पी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्क़ी की बेटी हैं, जिनके एक केस में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हुआ. विजयी होने के बाद मतगणना स्थल पर शिल्पी ने गायत्री कुजूर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. त्रिपुरा की चार सीटों में से तीन पर बीजेपी ने विजय हासिल की. अगरतला सीट पर कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन ने बीजेपी के अशोक सिन्हा को करीब तीन हजार वोटों से हराया. जुबराजनगर सीटपर बीजेपी की मालिना देबनाथ ने सीपीएम प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीता. सुरमा सीट पर बीजेपी के ही स्वप्ना दास पॉल ने सीपीएम के अंजन दास को करीब 8 हजार वोटों से हराया. बारदोवाली सीट पर राज्य के मुख्यमंत्री मानिक साहा ने 6 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के असीष कुमार साहा को हराया.
Here are the LIVE Updates on Lok Sabha/Assembly By polls Results 2022 :
त्रिपुरा की चार सीटों में से तीन पर बीजेपी ने विजय हासिल की. अगरतला सीट पर कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन ने बीजेपी के अशोक सिन्हा को करीब तीन हजार वोटों से हराया. जुबराजनगर सीटपर बीजेपी की मालिना देबनाथ ने सीपीएम प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीता. सुरमा सीट पर बीजेपी के ही स्वप्ना दास पॉल ने सीपीएम के अंजन दास को करीब 8 हजार वोटों से हराया. बारदोवाली सीट पर राज्य के मुख्यमंत्री मानिक साहा ने 6 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के असीष कुमार साहा को हराया.
झारखंड के माँडर सीट ओर कांग्रेस अपना क़ब्ज़ा रखने में कामयाब रहा । इस बार पार्टी प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने भाजपा उम्मीदवार गायत्री कुजूर को 23517 मतों से हराया । शिल्पी , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्क़ी की बेटी हैं जिनके एक मामले में दोषी पाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद यहाँ उप चुनाव हुआ । जीत के बाद मतगणना स्थल पर शिल्पी ने गायत्री कुजूर के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया ।
आजमगढ़ सीट पर बीजेपी नेता और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ करीब 10 हजार वोटों से निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं,
दिल्ली के राजिंदर नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 11,555 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. यूपी के रामपुर सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है.
रामपुर से सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम रजा ने कहा है कि उन्हें जिला प्रशासन ने हराया है. NDTV से उन्होने कहा, "वोटिंग वाले दिन प्रशासन ने हमारे वोटरों को मतदान नहीं करने दिया. प्रशासन ने बूथ कैप्चरिंग की. आज भी मतगणना पारदर्शी तरीक़े से नहीं हुई. पहले मैं आगे था फिर पिछड़ने लगा और हार गया."
पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरणजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है. 77 वर्षीय मान ने यह सीट आप से छीनी है. उन्होंने आप उम्मीदवार गुरमैल सिंह का हराया.
UP By Poll Results: रामपुर सीट पर बीजेपी की जीत
UP By Poll Results: आजमगढ़ में बीजेपी को 13121 वोटों की बढ़त
आजमगढ़ सीट पर हुए उप चुनावों में बीजेपी ने बढ़ाई 11740 वोटों की बढ़त
1.30 बजे तक रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 27365 वोटों से आगे चल रहे थे, जबकि आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव बीजेपी के दिनेश लाल यादव से करीब 5000 वोटों से पीछे हो गए हैं.
यूपी की दोनों लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 1.10 बजे तक रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 1419 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि आजमगढ़ से अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव बीजेपी के दिनेश लाल यादव से 826 वोटों से आगे हो गए हैं.
12.40 बजे तक रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 6872 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव से 4119 वोटों से आगे चल रहे हैं.
12.25 बजे तक रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 4398 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव से 6093 वोटों से आगे चल रहे हैं.
यूपी की दोनों सीट पर बीजेपी आगे हो गई है. रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 1017 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव 7040 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Tripura By Poll Results: अगरतला से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन चुनाव जीत गए हैं.
आजमगढ़ में BJP-SP में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ फिर हुए आगे हो गए हैं. 11.40 बजे तक उन्होंने सपा के धर्मेंद्र यादव पर 170 वोट की बढ़त बना ली है.
UP By Poll Results: आजमगढ़ में BJP-SP में कांटे की टक्कर, मात्र 3000 वोटों का ही अंतर
UP By Poll Results: आजमगढ़ में BJP-BSP में कांटे की टक्कर, SP सबसे आगे
Punjab By Poll Results: AAP उम्मीदवार से आगे निकले सिमरनजीत सिंह मान
Punjab By Poll Results: संगरूर लोकसभा सीट पर AAP के गुरमैल सिंह आगे
UP By Poll Results: आजमगढ़ में बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बढ़ाई 2000 वोटों की बढ़त
By Poll Results:आंध्रप्रदेश की आत्मकुर सीट पर YRCP आगे
रामपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण की मतगणना में बीजेपी के घनश्याम लोधी आगे
त्रिपुरा के जुबराजनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे
पंजाब : संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरणजीत सिंह मान आगे
उप चुनाव का पहला रुझान आया, यूपी की रामपुर सीट से सपा के मो. आसिम रजा आगे
तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों के बाहर चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
इस उपचुनाव में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत अन्य लोगों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. त्रिपुरा में सर्वाधिक चार सीटे हैं जहां उपचुनाव में वोट डाले गये हैं. इन सीटों में अगरतला, जुबराजनगर, सूरमा और टाउन बारदोवाली शामिल है. टाउन बारदोवाली से किस्मत आजमा रहे साहा को मुख्यमंत्री बने रहने के लिये यह चुनाव जीतना जरूरी है