Union Budget 2025: बजट से मिडिल क्लास फैमिली का 'गुल्लक' कितना भरा, सरकार ने क्या-क्या डाला?

इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास फैमिली के हर सदस्य के लिए कुछ न कुछ ऐलान किए हैं. बजट में घर के मुखिया को इनकम टैक्स में रीलीफ मिला है, तो महिलाओं को आर्थिक ताकत दी गई है. युवाओं की पढ़ाई, नौकरी और स्टार्टअप्स के लिए कई ऐलान हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

रोटी, कपड़ा और मकान... ये किसी इंसान के लिए एक बेसिक जरूरत होती हैं. अगर इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी को जोड़ दिया जाए, तो ये एक मिडिल क्लास फैमिली की जरूरत हो जाती है. हर मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है कि उसके सिर पर अपनी एक छत हो. बच्चों की थाली में अच्छा खाना परोसा जा सके. पहनने के लिए ब्रांडेड न सही, लेकिन जरूरत और पसंद के हिसाब से कपड़े मिले. बच्चों की पढ़ाई अच्छे स्तर पर हो. घर के बुजुर्ग अगर बीमार हो जाए, तो उनको सस्ता इलाज मिले. जब बच्चा पढ़ाई करके नौकरी करने लायक हो जाए, तो उसे समय पर नौकरी मिले. परिवार की महिलाओं के हाथ में भी महीने के आखिर तक कुछ पैसे रहे. आखिर में सारे खर्चे निकालने के बाद घर के कोने में रखी 'गुल्लक' (सेविंग) में कुछ जोड़ दिया जाए, ताकि इस गुल्लक की खनक उसे सपने देखने और उन्हें पूरा करने की हिम्मत दे. 

मोदी सरकार के तीसरे टर्म के दूसरे आम बजट में इन बातों का खास ख्याल रखा गया है. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास फैमिली के हर सदस्य के लिए कुछ न कुछ ऐलान किए हैं. बजट में घर के मुखिया को इनकम टैक्स में रीलीफ मिला है, तो महिलाओं को आर्थिक ताकत दी गई है. युवाओं की पढ़ाई, नौकरी और स्टार्टअप्स के लिए कई ऐलान हुए हैं. बच्चों की अच्छी स्कूलिंग के लिए कई योजनाएं लाई गई हैं. बुजुर्गों के इनकम और इलाज के लिए सरकार ने राहत दी है. बढ़ती महंगाई से परेशान महिलाओं को कुछ राहत मिली है. और तो और मिडिल क्लास के सिर पर अपनी छत बनाने के लिए भी घोषणाएं की गई हैं.

आइए समझते हैं बजट 2025 से मिडिल क्लास फैमिली के 'गुल्लक' सरकार ने क्या-क्या डाला:-

1. अब 12 लाख तक पर कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है. अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम चुनने पर सालाना 12.75 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. न्यू टैक्स रिजीम में 4-8 लाख रुपये के इनकम पर 5% और 8-12 लाख रुपये के इनकम पर लगने वाले 10% टैक्स को सरकार 87A के तहत सीधे माफ कर देगी. इसके अलावा 75 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा. इस तरह नौकरीपेशा लोगों की कुल 12.75 लाख की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी. न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा.

Advertisement

2. बुजुर्गों के लिए टैक्स में छूट
इस बार के बजट में बुजुर्गों के लिए छूट की लिमिट डबल कर दी गई है. अब सीनियर सिटीजंस को एक लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा, पहले यह लिमिट 50 हजार रुपये थी.

Advertisement

3. युवाओं पर बजट में मेहरबानी
बजट में युवाओं के लिए खास ऐलान हुए हैं. नई नौकरियों का ऐलान तो नहीं किया गया, लेकिन स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. गारंटी फीस में भी कमी होगी. छोटे उद्योगों के लिए क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे.

Advertisement

4. आम आदमी को महंगाई से राहत
मोदी सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत दी है. अब मोबाइल, टीवी, इलेक्ट्रिक कार, लेदर गुड्स, कपड़े जैसे सामान सस्ते होंगे. क्योंकि सरकार ने 82 सामानों में से सेस हटा दिया है. इससे मोबाइल और टीवी सस्ते होंगे. 2025 में किफायती आवास के अतिरिक्त 40 हजार यूनिट पूरी की जाएंगी.

Advertisement

5. महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए 2 योजनाएं
वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए दो नई योजनाओं की घोषणा हुई है. पहली योजना के तहत, अगले 5 सालों में 5 लाख SC/ST महिला अंत्रोप्रेन्योर को 5 साल की अवधि के लिए टर्म लोन मिलेगा. इस योजना के तहत, अगले 5 सालों में इन उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन (ऋण) दिया जाएगा. यह योजना 'Stand-Up India' योजना के सफल अनुभवों से सीखी गई बातों को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी. दूसरी योजना में ब‍िजनेस की दुन‍िया में कदम रखने वाली 5 लाख SC/ST महिलाओं को अगले पांच सालों में सहायता दी जाएगी. इसके अलावा मैनेजमेंट स्किल्स को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी.

6. पूरे कराए जाएंगे अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि अटके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए SWAMIH स्कीम के तहत 50,000 घर बनकर तैयार हो गए हैं. 2025 में 40,000 और घर बनने की उम्मीद है. इसके अलावा, SWAMIH Fund 2 में 15,000 करोड़ रुपये से 1 लाख और घर बनाए जाएंगे. 

7. बच्चों में इनोवेशन पर फोकस
सरकार ने बच्चों में उत्सुकता और इनोवेशन की भावना पैदा करने के लिए अगले 5 सालों में सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब बनाने का ऐलान किया. सरकारी मिडिल स्कूलों को सरकार भारत नेट परियोजना के तहत ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ेगी.  

8. मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी सीटें, IIT में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर 
मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 10 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान हुआ है. इससे देश में हर साल अब 10 हजार नए डॉक्टर बनेंगे. इसके साथ ही पांच IIT में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा. कुछ खास वित्तीय संस्थानों से लिए गए 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर TCS नहीं लगेगा.
    
9. 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 लाइफ सेविंग ड्रग (जीवन रक्षक दवाओं) पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी. प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को सरकार भारत नेट परियोजना के तहत ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ेगी.  

10. मिडिल क्लास फैमिली की हवाई यात्रा के सपने को मिली उड़ान
मिडिल क्लास फैमिली की हवाई यात्रा के सपने को उड़ान देते हुए सरकार ने अगले 10 सालों में 120 स्थानों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का फैसला किया है. इस 4 करोड़ यात्रियों को फायदा होगा. 


 

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Uttar Pradesh के पूर्व CM और सांसद Dinesh Sharma ने गिनाएं बजट के फायदे