बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले 4 दिन में पांचवां पाकिस्तानी ड्रोन गिराया

बीएसएफ ने पिछले 4 दिन में पांचवां पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा है, जो पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में मादक पदार्थों की खेप गिराने के लिए घुसा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
19 मई के बाद से पंजाब सीमा पर पकड़ा गया यह पांचवां ड्रोन
नई दिल्‍ली:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थ गिराने के लिए भारत में घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. चार दिन में यह इस तरह की पांचवीं घटना है. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि ड्रोन को अमृतसर जिले के भैणी राजपूताना गांव के अमृतसर सेक्टर में सोमवार रात करीब नौ बजे ‘मार गिराया गया.'उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने काले रंग का ‘डीजे मैट्रिस 300 आरटीके' ड्रोन बरामद कर लिया है और साथ ही उससे ले जाई जा रही 2.1 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की है.

प्रवक्ता के मुताबिक, ड्रोन से एक छोटा-सा जलता हुआ टॉर्च भी बरामद किया गया है, ताकि भारतीय सीमा में मादक पदार्थ के तस्कर खेप का पता लगा सकें और खेतों से उसे बरामद कर सकें. पंजाब सीमा पर 19 मई के बाद मानवरहित वायु यान मार गिराए जाने की यह पांचवीं घटना है. अधिकारियों के अनुसार, पिछले चार दिन में सैनिकों को ड्रोन उड़ने की आवाज सुनाई देने की कुछ और घटनाएं भी सामने आई हैं, लेकिन इसमें कुछ पता नहीं लगाया जा सका.

बीएसएफ सैनिकों ने पिछले शुक्रवार को सीमा पर दो ड्रोन मार गिराए थे, जबकि तीसरा ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में गिरा था. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया था कि चूंकि, तीसरा ड्रोन पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरा था, इसलिए उसे बरामद नहीं किया जा सका था.

सुरक्षा बलों ने शनिवार रात को अमृतसर सेक्टर में भी एक ड्रोन को मार गिराया था और उसके जरिये ले जाया जा रहा 3.3 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद किया था.


ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Babri Masjid Controversy: नई बाबरी पर नमाज, 'दीप' से ऐतराज? | Mic On Hai
Topics mentioned in this article