3 days ago
नई दिल्ली:

इंडियाज गॉट लैटेंट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पोडकास्ट को अंतरिम सुरक्षा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को अंतरिम सुरक्षा देने के साथ-साथ उनकी टिप्पणी पर जमकर फटकार भी लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनका बयान बेटी, बहन, मां-बाप और यहां तक कि समाज के लिए भी शर्मनाक है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश का बजट सत्र भी आज से शुरू हो गया है. पहले ही दिन विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ. साथ ही दिल्ली में सीएम के शपथग्रहण समारोह की तैयारियां भी जोर-शोर के साथ शुरू कर दी गई हैं. बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. देश और दुनिया की दिनभर की सभी खबरों को जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

LIVE UPDATES : 

Feb 18, 2025 22:53 (IST)

PM मोदी और ऋषि सुनक की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक और उनके परिवार से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की और प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि सुनक को भारत का अच्छा मित्र बताया. ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, बेटियां कृष्णा और अनुष्का और सास सुधा मूर्ति भी थीं, जो राज्यसभा सांसद हैं. पीएम मोदी ने मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, "ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक और उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई. हमने कई विषयों पर अच्छी बातचीत की. सुनक भारत के बहुत अच्छे मित्र हैं और भारत-ब्रिटेन संबंधों को और भी मजबूत बनाने के इच्छुक हैं."

Feb 18, 2025 19:33 (IST)

कल दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक

कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक कल सुबह 10.30 बजे नए मुख्यालय में होने वाली है. इस बैठक में पार्टी के महासचिव, राज्य प्रभारी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. 

Feb 18, 2025 18:38 (IST)

सत्येंद्र जैन पर मुकदमा चलाने के मिली मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धन शोधन मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दी.

Feb 18, 2025 16:16 (IST)

सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

राजस्थान के दौसा जिले में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से एक दंपत्ति समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग महाकुंभ से लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार यह हादसा मंगलवार को दौसा बाईपास पर हुआ. कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई.

Feb 18, 2025 15:51 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह क लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक

दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्था के लिए चार बजे आयोजित की जाएगी. बैठक में दिल्ली से बीजेपी के सभी सांसद मौजूद रहेंगे. 

Feb 18, 2025 15:41 (IST)

'किसानों की भलाई और कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तुअर, मसूर और उड़द जितनी भी पैदा होगी, पूरी की पूरी MSP पर खरीदी जाएगी. किसानों की भलाई और कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Advertisement
Feb 18, 2025 15:41 (IST)

'किसानों की भलाई और कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तुअर, मसूर और उड़द जितनी भी पैदा होगी, पूरी की पूरी MSP पर खरीदी जाएगी. किसानों की भलाई और कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Feb 18, 2025 15:20 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को जमानत

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को जमानत दे दी है. मिशेल पर 3600 करोड़ के घोटाले में आरोप हैं और उन्हें 2018 में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मिशेल की जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

Advertisement
Feb 18, 2025 14:30 (IST)

दिल्ली में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे होगा शुरू : सूत्र

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को सुबह 11 बजे रामलीला मैदान में किया जाएगा आयोजित. बता दें कि पहले खबर थी कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शाम को 4.30 बजे किया जाएगा.

Feb 18, 2025 14:20 (IST)

लद्दाख में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

लद्दाख में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

Advertisement
Feb 18, 2025 13:47 (IST)

उधमपुर में सोइल कंवर्जन क्लोजर में लगी भीषण आग, वन विभाग और स्थानीय निवासी कर रहे आग पर काबू पाने की कोशिश

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोइल कंवर्जन क्लोजर (शामलाट भूमि) में भीषण आग लग गई. वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय निवासी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Feb 18, 2025 13:32 (IST)

इंडियाज गॉट लैटेंट मामला : खार पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को तीसरा समन किया जारी

इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में मुंबई की खार पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को तीसरा समन जारी किया है. समन मिलते ही तत्काल पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. इसके पहले भी रणवीर को खार पुलिस दो बार समन दे चुकी है.

Advertisement
Feb 18, 2025 13:28 (IST)

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी शुरू

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. इसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. कार्यक्रम स्थल पर अभी टेंट, कुर्सियां, साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है. 

Feb 18, 2025 13:26 (IST)

भारत और कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थापना पर समझौते का आदान-प्रदान किया गया

भारत और कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थापना पर समझौते का आदान-प्रदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की उपस्थिति में दिल्ली के हैदराबाद हाउस में किया गया. 

Feb 18, 2025 13:25 (IST)

पुलवामा के त्राल में एक संदिग्ध वस्तु मिलने बाद सुरक्षा बलों ने की इलाके की घेराबंदी

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा के त्राल के पिंगलिश नगवाड़ी में एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. बाद में बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध वस्तु को नष्ट कर दिया. 

Feb 18, 2025 12:12 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को दी अंतरिम सुरक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को इंडियाज गॉट लेटेंट शो में उनकी अनुचित टिप्पणियों को लेकर भारत भर में उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी है. 

Feb 18, 2025 11:28 (IST)

इलाहाबादिया को मिल रही धमकी पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

इलाहाबादिया के वकील ने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं, इस पर न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि अगर आप अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके सस्ता प्रचार पा सकते हैं, तो जो याचिकाकर्ता को धमकी दे रहा है वो भी सस्ता प्रचार चाह रहा है. 

Feb 18, 2025 11:27 (IST)

इलाहाबादिया के कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोई सोचता है कि वह इतना मशहूर हो गया है और किसी भी तरह के शब्द बोल सकता है, क्या वह पूरे समाज को हल्के में ले सकता है? क्या धरती पर कोई ऐसा है जो इस भाषा को पसंद करेगा? 

Feb 18, 2025 11:24 (IST)

इंडियाज गॉट लैटेंट मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर इलाहाबादिया की याचिका पर कोर्ट ने पूछा अश्लीलता के क्या मापदंड?

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की इंडियाज गॉट लैटेंट शो में भूमिका के दौरान की गई टिप्पणियों पर नाराजगी जताई. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील से पूछा कि अश्लीलता और फूहड़ता के मापदंड क्या हैं. 

Feb 18, 2025 11:20 (IST)

यूपी विधानसभा : कांग्रेस विधायकों ने "राज्यपाल वापस जाओ" के नारे लगाए

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विधानसभा में अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस विधायकों ने "राज्यपाल वापस जाओ" के नारे लगाए. 

Feb 18, 2025 11:02 (IST)

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अमित शाह के साथ बैठक के लिए पहुंचे गृह मंत्रालय

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ समीक्षा बैठक के लिए दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे. 

Feb 18, 2025 10:43 (IST)

1984 सिख विरोधी दंगा मामला : अभियोजन पक्ष ने सांसद सज्जन कुमार के लिए मौत की सजा की मांग की

1984 सिख विरोधी दंगा मामला : अभियोजन पक्ष ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार के लिए मौत की सजा की मांग की है. उन्हें नवंबर 1984 में सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था. इसमें सरकारी वकील को अपनी लिखित दलीलें दाखिल करनी हैं. वरिष्ठ वकील ने भी अपनी लिखित दलीलें दाखिल की हैं. अदालत ने सजा पर बहस के लिए 21 फरवरी को मामले को सूचीबद्ध किया है.

Feb 18, 2025 10:37 (IST)

राष्ट्रपति भवन पहुंचे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद हैं. 

Feb 18, 2025 09:48 (IST)

पंजाब के फरीदकोट में बस और ट्रक की टक्‍कर

पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार सुबह एक ट्रक के साथ टक्कर के बाद न्यू दीप कंपनी की बस रेलिंग तोड़ कर सेमनाले में गिर गई. इस हादसे में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Feb 18, 2025 09:30 (IST)

दिल्ली के जोरबाग पोस्ट ऑफिस के सामने ऑडी कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोग घायल

दिल्ली के जोरबाग पोस्ट ऑफिस के सामने ऑडी कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताहिक कार लापरवाही से चलाई जा रही थी. दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां नैतिक की हालत स्थिर है, जबकि तुषार की हालत गंभीर है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. एक कार चला रहा था और दूसरा उसके साथ बैठा था. दोनों बीबीए के छात्र हैं. प्रथम दृष्टया धारा 281/125(ए) बीएनएस (279/337) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Feb 18, 2025 09:02 (IST)

यूपी बजट सत्र को लेकर पहले दिन लखनऊ में विधानसभा के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उत्तर प्रदेश में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है और इसे लेकर पुलिस सिक्योरिटी भी टाइट है. इस पर एडीसीपी सेंट्रल लखनऊ मनीषा सिंह का कहना है, "आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं. हमने विधानसभा के आसपास के इलाकों को छह सेक्टरों में बांटा है. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, निगरानी की जा रही है."

Feb 18, 2025 08:52 (IST)

महाकुंभ के लिए प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं का आना जारी

महाकुंभ के लिए प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं का आना जारी है. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के पहले 36 दिनों में 54 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है, जो दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम है. 

Feb 18, 2025 08:07 (IST)

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा (Toranto Flight Crashed) हुआ है. लैंडिंग करते समय डेल्टा एयरलाइंस का विमान पलट गया. जानकारी के मुताबिक जमीन बर्फीली होने की वजह से विमान पलट गया. इस विमान में 80 लोग सवार थे. जिनमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.

Featured Video Of The Day
Fit India: प्रसारित पादोत्तानासन, Yoga से पाएं शरीर की लचक और मजबूती | Yoga | Lifestyle | Exercise