BMW हिट एंड रन केस: आरोपी मिहिर शाह ने नहीं पी थी शराब, फोरेंसिक रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

BMW हिट एंड रन केस: फॉरेंसिक रिपोर्ट नेगेटिव आने का यह मकलब मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने घटना के समय शराब नहीं पी रखी थी. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी मिहिर शाह का ब्लड और पेशाब के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए थे. फोरेंसिक रिपोर्ट शुक्रवार को वर्ली पुलिस को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BMW हिट एंड रन केस
मुंबई:

वर्ली BMW हिट एंड रन केस में मुख्य आरोपी मिहिर शाह का फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. मिहिर के रक्त और यूरिन टेस्ट में शराब के कोई निशान नहीं मिले हैं. मिहिर शाह पर वर्ली में 45 वर्षीय महिला को कुचलने का आरोप है. हादसे के 3 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.

फॉरेंसिक रिपोर्ट नेगेटिव आने का यह मकलब मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने घटना के समय शराब नहीं पी रखी थी. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी मिहिर शाह का ब्लड और पेशाब के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए थे. फोरेंसिक रिपोर्ट शुक्रवार को वर्ली पुलिस को मिली है.

वर्ली पुलिस ने घटना के करीब 58 घंटे बाद आरोपी मिहिर शाह को विरार फाटा से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा कि घटना के करीब 58 घंटे बाद आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान काफी समय बीत जाने के कारण पकड़े जाने से पहले शराब उसके शरीर से निकल चुकी थी. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद जांच अधिकारियों के निर्देशानुसार मिहिर ने मेडिकल जांच कराई थी.

मिहिर शाह का खून और यूरिन  के नमूने जांच के लिए फोरेंसिक लैब (एफएसएल) भेजे गए थे. फॉरेंसिक रिपोर्ट से पुलिस को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट में आरोपी मिहिर के शरीर में शराब का न पाया जाने के कारण अब पुलिस को वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर यह मामला अदालत में पेश करना होगा.

फॉरेंसिक जांच के अनुसार आरोपी  मिहिर शाह की शराब की रिपोर्ट पॉजिटिव आती तो पुलिस के लिए यह मामला आसान हो जाता है. लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण पुलिस के लिए ये अब बड़ा चैलेंज है. मुंबई के वर्ली इलाके में 7 जुलाई की सुबह अटरिया मॉल के पास तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक को टक्कर मारी थी, जिसमें कावेरी नखवा (45) नामक महिला की मौत हो गई और उसके पति प्रदीप घायल हो गए था.

ये भी पढ़ें:- वर्ली हिट एंड रन केस में कोर्ट ने ड्राइवर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | सिडनी अटैक पर Major Gaurav Arya का सन्न करने वाला खुलासा | Sydney terror attack
Topics mentioned in this article