'टूलकिट गैंग ने मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा...', 'अग्निवीरो' पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे BJP नेता ने लगाया आरोप

बीजेपी नेता ने कहा, " टूलकिट गिरोह से जुड़े लोग मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर कर्मचारियों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं. यह देश के 'कर्मवीरों' का अपमान होगा."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

'अग्निवीरों' के संबंध में टिप्पणी के बाद से विवादों में घिर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि "टूलकिट गैंग" ने 'अग्निवर' पर उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. दरअसल, रविवार को एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता ने कहा था कि वे बीजेपी कार्यालयों में सुरक्षा नौकरियों के लिए 'अग्निपथ' के रंगरूटों को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा था, "मैं एक अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा कि उसे बीजेपी कार्यालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त किया जाए, यहां तक कि आप भी कर सकते हैं."

आत्मविश्वास का नाम है सैनिक

बीजेपी नेता ने कहा था, " मेरे एक मित्र ने 35 वर्षीय सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी को अपने सुरक्षा गार्ड के रूप में यह कहते हुए नियुक्त किया कि उसे उस पर विश्वास है. वो एक सैनिक हैं, इसलिए मैं डरता नहीं हूं. इसका मतलब है कि सैनिक आत्मविश्वास का नाम है."

Advertisement

अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मतलब केवल इतना था कि इन अग्निवीरों के टैलेंट का उपयोग उनका कार्यकाल पूरा करने के बाद किसी भी क्षेत्र में किया जा सकता है. चार साल की ट्रेनिंग के बाद वे सभी जगह के लिए योग्य होंगे. उन्होंने ट्वीट किया, "अग्निपथ योजना के तहत अपनी सेवा पूरी करने वाले अग्निवीर निश्चित रूप से प्रशिक्षित और अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्ध होंगे. इस टैलेंट का उपयोग सेना में सेवा पूरी करने के बाद चुने गए क्षेत्रों में किया जाएगा. मेरा स्पष्ट रूप से यही मतलब था."

Advertisement

बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र "टूलकिट गैंग" के राष्ट्रीय नायकों-धर्मवादियों के खिलाफ साजिशों से अच्छी तरह वाकिफ है. उन्होंने कहा, " टूलकिट गिरोह से जुड़े लोग मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर कर्मचारियों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं. यह देश के 'कर्मवीरों' का अपमान होगा. 'राष्ट्रवीरों-धर्मवीरों' के खिलाफ इस टूलकिट गिरोह की साजिशों से देश अच्छी तरह वाकिफ है." कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, बीजेपी नेता वरुण गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विजयवर्गीय के टिप्पणी की कड़ी शब्दों में निंदा की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -

महाराष्ट्र : राज्यसभा के बाद अब MLC चुनाव में BJP ने बढ़ाई उद्धव ठाकरे की टेंशन, फिर से कांटे की टक्कर

प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर वाहनों की नो इंट्री

Advertisement
Topics mentioned in this article