हरियाणा : बाइक सवार ने साथ चलने से इनकार करने पर महिला को हेलमेट से पीटा, घटना कैमरे में कैद

एसीपी ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्‍न धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शख्‍स को एक महिला को अपने हेलमेट से मारते हुए कैमरे पर कैद किया गया

हरियाणा में एक शख्‍स को एक महिला को अपने हेलमेट से मारते हुए कैमरे पर कैद किया गया है. पुलिस के अनुसार, यह वाकया तब हुआ जब महिला ने इस शख्‍स के साथ बाइक पर जाने से इनकार कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया है. गुरुग्राम के एसीपी मनोज के ने न्‍यूज एजेंसी ANI को बताया, "बाइक पर साथ में जाने से इनकार करने पर कमल नाम के व्‍यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला को हेलेमेट से पीटा."

घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार व्‍यक्ति एक ऑटो रिक्‍शा के पास रुकता है जिसमें से एक महिला बाहर निकलती है. कुछ देर की बातचीत के बाद यह व्‍यक्ति, महिला को हेलमेट से मारना शुरू कर देता है. ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर के बीचबचाव की कोशिश के दौरान महिला अपने हैंडबेग से इस व्‍यक्ति को जवाब देती है. बाद में अन्‍य लोग भी मौके पर एकत्रित हो जाते हैं और धक्‍का देकर आरोपी कमल को महिला से दूर कर देते हैं. एसीपी ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्‍न धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है. हरियाणा के यमुना नगर में एक महिला के अपहरण के प्रयास से बाल-बाल बचने के कुछ दिनों बाद ही यह घटना सामने आई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article