बिहार: स्मार्ट क्लासरूम में बच्चे देख रहे थे अश्लील भोजपुरी गाना, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

मामला बेगूसराय के बखरी प्रखंड के राटन आदर्श मध्य विद्यालय का है, जहां शिक्षक की गैर-मौजूदगी में बच्चे धड़ल्ले से स्मार्ट क्लास के लिए लगे टीवी में भोजपुरी अश्लील गाना देखते और सुनते नजर आ रहे हैं. उसी क्लासरूम में बच्चियां भी मौजूद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मामला बेगूसराय के बखरी प्रखंड के राटन आदर्श मध्य विद्यालय का है.
बेगूसराय:

बिहार (Bihar) सरकार ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए राज्य के सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की बेहतर सुविधा मुहैया करायी है लेकिन वह सुविधा बच्चों के लिए अश्लीलता का साधन बन रहा है. राज्य के बेगूसराय (Begusarai) जिले के बखरी प्रखंड में स्कूली बच्चे स्मार्ट क्लासरूम में लगे टीवी स्क्रीन पर अश्लील भोजपुरी गाने देख रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला बेगूसराय के बखरी प्रखंड के राटन आदर्श मध्य विद्यालय का है, जहां शिक्षक की गैर-मौजूदगी में बच्चे धड़ल्ले से स्मार्ट क्लास के लिए लगे टीवी में भोजपुरी अश्लील गाना देखते और सुनते नजर आ रहे हैं. उसी क्लासरूम में बच्चियां भी मौजूद हैं. वीडियो वायरल होने के बाद शासन और प्रशासन दोनों सवालों के घेरे में है. फिलहाल न तो स्कूल प्रबंधन, न शिक्षक और न ही प्रशासन के स्तर पर कोई कुछ बोल रहा है.

उधर, वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों में रोष है. शिक्षा विभाग में भी बेगूसराय से लेकर पटना तक हड़कंप मचा हुआ है.

- - ये भी पढ़ें - -
* "नशे की हालत में अंडरवियर पहने विधायक ने छीनी मेरी सोने की अंगूठी": सह-यात्री का JDU MLA पर बड़ा आरोप
* जेपी-लोहिया को सिलेबस से हटाने पर नीतीश कुमार हुए नाराज, दिया यह आदेश...
* Bihar: स्‍कूल तो खुल गए लेकिन कोविड प्रोटोकॉल को लेकर गंभीरता नहीं, बिना मास्‍क के दिखे कई बच्‍चे...

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में आरोपी के Fingerprint हुए मैच, Arvind Kejriwal की सुरक्षा से हटी Punjab Police