मध्य प्रदेश के छतरपुर की प्रोफेसर ममता पाठक को पति की हत्या के जुर्म में उम्रकैद हुई थी. हाईकोर्ट में अपील के दौरान प्रोफेसर ने थर्मल बर्न और इलेक्ट्रिक बर्न के बीच का अंतर खुद समझाया. जज ने भी हैरान होकर पूछा था- आप प्रोफेसर हैं क्या? हालांकि कोर्ट ने उम्रकैद की सजा कायम रखी.