प्लास से नोची थी 'हथिनी' की त्वचा, VIDEO वायरल होने के बाद एक्शन में आई असम सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

 पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने 26 अगस्त को एक हथिनी जैमलयथा की वीडियो शेयर की थी. जो कि तमिलनाडु के एक मंदिर की थी. वी़डियो में हथिनी जैमलयथा को महावत बुरी तरह से प्रताड़ित कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हथिनी पर लगातार जुल्म किए जा रहे थे.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टीम आज तमिलनाडु का दौरा करेगी
  • टीम हथिनी का निरीक्षण करेगी
  • पेटा ने हथिनी की वीडियो शेयर की थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

हाल ही में हथिनी 'जैमलयथा' से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. जिसमें एक मंदिर में कथित तौर पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. वीडियो सामने आने के बाद अब असम सरकार एक्शन में आ गई है और वन, पशु चिकित्सा और पुलिस अधिकारियों की एक टीम का गठन किया है. जो कि मामले की जांच के लिए तमिलनाडु जाएगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लिखा, हम जानवरों के साथ किसी भी तरह की क्रूरता के खिलाफ हैं. इसलिए, तमिलनाडु में असम की एक हथिनी 'जैमलयथा' के साथ दुर्व्यवहार की खबरों ने हमें पीड़ा दी है. मामले पर चर्चा करने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्री की उपस्थिति में वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी किया

एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि, वन, पशु चिकित्सा और पुलिस अधिकारियों को मिलाकर 4 सदस्यीय टीम का गठन किया. टीम 2 सितंबर को तमिलनाडु का दौरा करेगी और वहां वन विभाग के अधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्चा करेगी, हथिनी का निरीक्षण करेगी और असम लौटने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

दरअसल पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने 26 अगस्त को हथिनी जैमलयथा की वीडियो शेयर की थी. जो कि तमिलनाडु के एक मंदिर की थी. वी़डियो में हथिनी जैमलयथा को महावत बुरी तरह से प्रताड़ित कर रहा था. वीडियो ट्वीट करते हुए पेटा ने लिखा था, हथिनी जैमलयथा पर लगातार जुल्म हो रहे हैं और इस बार उनकी त्वचा को प्लास से नोचा जा रहा है. ये ट्वीट असम के सीएम सहित कई लोगों को टैग किया गया था.

Advertisement

VIDEO: हरियाणा में सामने आया सरकारी नौकरी में भर्ती घोटाला, जानिए किस पर लगा आरोप

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Revision पर Supreme Court ने अंतरिम रोक लगाने से क्यों किया इनकार, क्या कुछ कहा?
Topics mentioned in this article