असम कैबिनेट का आज होगा विस्तार, चार विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

सीएम सरमा ने हाल ही में एक्स में एक पोस्ट कर कैबिनेट विस्तार की जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे  विधायक प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला हमारे मंत्रिमंडल में सहयोगी मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
असम में हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली सरकार में आज शामिल होंगे चार नए मंत्री.
गुवाहाटी:

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली कैबिनेट में आज चार नए चेहरे शामिल होने वाले हैं. वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रशांत फुकन, रूपेश गोआला, कौशिक राय और कृष्णेंदु पॉल को बीजेपी कैबिनेट में आज जगह दी जाएगी. ये चारों नेता आज 12 बजे शपथ लेने वाले हैं. प्रशांत फूकन डिब्रूगढ़ से विधायक हैं. 70 वर्षीय फूकन बीजेपी के दिग्गज नेता हैं और 2006 से लगातार चार बार डिब्रूगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. कृष्णेंदु पॉल पथरकंडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इन्होंने पथरकंडी विधानसभा सीट से दो बार चुनाव जीता है.

संजय किशन ने दिया है मंत्री पद से इस्तीफा

कौशिक राय लखीपुर से विधायक हैं जबकि रूपेश गोआला तिनसुकिया जिले के डूमडूमा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. राय और गोआला दोनों 2021 के विधानसभा चुनावों में विधायक चुने गए थे. बता दें कि संजय किशन ने हाल ही में चाय जनजाति कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद प्रमुख चाय जनजाति नेता रूपेश गोआला को चाय जनजाति कल्याण मंत्री बनाया जा सकता है.

सीएम सरमा ने हाल ही में एक्स में एक पोस्ट कर कैबिनेट विस्तार की जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे  विधायक प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला हमारे मंत्रिमंडल में सहयोगी मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उन सभी को मेरी शुभकामनाएं!

सीएम सरमा ने संजय किशन के इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा था कि संजय किशन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और उसी जिले-तिनसुकिया से विधायक रूपेश गोआला को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. यह एक सामान्य बात है और किशन एक वरिष्ठ नेता और विधायक हैं. वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपना काम जारी रखेंगे और पार्टी उन्हें जिम्मेदारी भी देगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: PM Modi का Congress पर वार, कह दी ये बात | Breaking News