महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना की तकरार पर बोले ओवैसी- ये 50-50 क्या है, नया बिस्किट है?

उन्होंने पूछा है कि ये 50-50 क्या है? क्या ये एक नया बिस्किट है? साथ ही ओवैसी ने कहा कि ये इन लोगों को लोगों की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है.

महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना की तकरार पर बोले ओवैसी- ये 50-50 क्या है, नया बिस्किट है?

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi).

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और भाजपा में चल रही तकरार पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तंज कसा है. उन्होंने पूछा है कि ये 50-50 क्या है? क्या ये एक नया बिस्किट है? साथ ही ओवैसी ने कहा कि ये इन लोगों को लोगों की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ओवैसी के हवाले से लिखा है, 'ये 50-50 क्या है, कोई नया बिस्किट है क्या? कितना 50-50 करोगे? कुछ महाराष्ट्र की जनता के लिए भी बचाकर रखिए. वे (भाजपा और शिवसेना) सतारा में हुई बारिश से हुए नुकसान पर कोई चिंता नहीं है. वे सभी 50-50 की बात कर रहे हैं. यह किस तरह का 'सबका साथ सबका विकास' है?'

वहीं, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पार्टी की मांग उचित है और भाजपा से साथ सत्ता साझा करने का आधार जीती गई सीटों की संख्या नहीं, बल्कि चुनाव से पहले हुआ समझौता होना चाहिए.

महाराष्ट्र : अगर शिवसेना नहीं मानी तो क्या BJP उठाएगी राष्ट्रपति शासन का कदम? सामने आई ये जानकारी

राउत ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘सरकार का गठन (चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना के बीच) पहले बनी सहमति के आधार पर होना चाहिए. यह इस आधार पर नहीं होना चाहिए कि सबसे बड़ा एकल दल कौन सा है.'

राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से दोनों गठबंधन साझीदारों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है. इस चुनाव में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना ने 56 और भाजपा ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की.

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शरद पवार से मुलाकात की, अटकलों का बाजार गर्म

राज्यसभा के सदस्य राउत ने कहा, ‘शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने किसी शिव सैनिक (शिवसेना के सदस्य) को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया था और अब इसका समय आ गया है. शिवसेना केंद्र एवं राज्य स्तर पर मंत्रालय या अतिरिक्त विधानपरिषद सीट दिए जाने से आगे बढ़ गई है. हम मुख्यमंत्री पद की बात कर रहे हैं.'

महाराष्ट्र में CM पद पर खींचतान जारी लेकिन इस बीजेपी नेता ने बता दी नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: बीजेपी के राष्ट्रपति शासन वाले बयान को शिवसेना ने बताया धमकी