सत्येंद्र जैन के बाद जल्द ही फर्जी मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेगा केंद्र: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी राष्ट्र के लिए हानिकारक है. मैं विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से पूछता हूं कि क्या वे मानते हैं कि आपके शिक्षा मंत्री जैसा व्यक्ति, मनीष सिसोदिया जैसा व्यक्ति भ्रष्ट हो सकता है?’’

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
CM अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने अपनी एजेंसियों को फर्जी मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है, ताकि राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा के क्षेत्र में हो रही प्रगति को रोका जा सके. केजरीवाल ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह उनके सभी मंत्रियों को एक बार में ही गिरफ्तार कर लें.

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से दिल्ली की कई परियोजनाएं जैसे यमुना की सफाई, नए मोहल्ला क्लिनिक खोलने का कार्य बाधित हुआ है.

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉड्रिंग के एक मामले में जैन को सोमवार को गिरफ्तार किया था. अदालत ने मंगलवार को उन्हें 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है, जहां पर एजेंसी कथित तौर पर बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए पूछताछ करेगी.

मनीष सिसोदिया को फंसाने के लिए तीन साल पुराने मामले को उठाने की साजिश : आम आदमी पार्टी

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे कुछ महीने पहले विश्वसनीय सूत्रों से पता चल गया था कि सत्येंद्र जैन को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला है और अब मुझे उसी सूत्र से पता चला है कि एक अन्य फर्जी मामले में सिसोदिया को भी अगले कुछ दिनों में गिरफ्तार किया जाएगा.''

दिल्ली सीएम ने दावा किया, ‘‘केंद्र सिसोदिया के खिलाफ झूठे मामले बना रहा है जैसा कि उसने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने के लिए किया. केंद्र ने अपनी सभी एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए फर्जी मामला बनाने के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल करें.'' उन्होंने सिसोदिया को ‘‘दिल्ली में शिक्षा आंदोलन का जनक'' और स्वतंत्र भारत का सर्वक्षेष्ठ शिक्षा मंत्री बताया और कहा कि सिसोदिया दिल्ली के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए उम्मीद की किरण हैं.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘सिसोदिया की वजह से लोगों को भरोसा है कि कोई उनके स्कूलों को बदल सकता है. उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत का नाम किया और उन्हें जेल भेजने के बजाय, उनके जैसे लोगों को पूरे देश के स्कूलों में बदलाव करना चाहिए.''

Advertisement

"PM से अनुरोध, हम सभी को एक साथ गिरफ्तार कर लें...": सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बचाव में बोले केजरीवाल

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह जैन और सिसोदिया को कैद कर दिल्ली की स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति को बाधित करना चाहती है. केजरीवाल ने याद किया कि पांच साल पहले भी करीब 20 आप विधायकों को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अदालत से सभी बरी हो गए और अदालतों ने जांचकर्ताओं को फटकार लगाई.

Advertisement

आप प्रमुख ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘आज, हम गर्व से कह सकते हैं कि मोदी ने ही हमें ईमानदारी का प्रमाण पत्र दिया है। क्या केंद्रीय एजेंसियां एक के बाद एक हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हमारा समय बर्बाद करेंगी? हम ऐसे में कैसे काम कर सकते हैं?''

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ हाथ जोड़कर हमारा प्रधानमंत्री से विनम्र अनुरोध है कि वह हमारी अपील पर विचार करें. माननीय प्रधानमंत्री, हमें एक-एक कर जेल में डालने के बजाय, कृपा कर ‘आप' के मंत्रियों और विधायकों को एक बार में ही जेल भेज दें. कृपया अपनी सभी एजेंसियों से कहें कि वे हमारे खिलाफ एक बार में ही सभी जांच करें. एक बार में और सभी प्रकार की जांच करें. इस तरह के आपके हथकंडे जनहित की परियोजनाओं को बाधित करते हैं.''

Advertisement

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि ‘कीचड़ उछालने' का अभियान खत्म होते ही आप को एक बार फिर ‘‘भारत की सबसे ईमानदार ‘देशभक्त' पार्टी होने का प्रमाण पत्र मिलेगा.'' उन्होंने कहा कि वह राजनीति को नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग कह रहे हैं कि यह हिमाचल प्रदेश चुनाव की वजह से हो रहा हैं. कुछ का कहना है कि यह पंजाब में हमारी जीत का परिणाम है. हम राजनीति को नहीं समझते. हम उसकी परवाह नहीं करते. हम जेल जाने से नहीं डरते''

"कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र" : अरविंद केजरीवाल ने घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों पर जताई चिंता

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी राष्ट्र के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं. उनका भविष्य ही नहीं वर्तमान भी अधर में है. मैं विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से पूछता हूं कि क्या वे मानते हैं कि आपके शिक्षा मंत्री जैसा व्यक्ति, मनीष सिसोदिया जैसा व्यक्ति भ्रष्ट हो सकता है?''

मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘मनीष जी की वजह से भारत की शिक्षा प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई. ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति को सिसोदिया और जैन के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर बाधित करना चाहते हैं. मैं कसम खाता हूं कि इस प्रणाली को किसी भी कीमत पर ध्वस्त नहीं होने दूंगा, मैं कुल मिलाकर मानता हूं कि उन्हें सलाखों के पीछे डालना राष्ट्र के लिए क्षति है.''

जैन की गिरफ्तारी से होने वाले असर के बारे में केजरीवाल ने कहा कि उनके मंत्री यमुना को साफ करने, मोहल्ला क्लिनिक की संख्या बढ़ाने, सभी घरों तक 24 घंटे पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं लेकिन इस घटनाक्रम से परियोजनाएं बाधित होंगी. इस बीच, एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर जैन के करीब आधे दर्जन विभागों का कार्यभार सिसोदिया को सौंप दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप की Crypto मार्केट में धमाकेदार एंट्री, Meme Coin में उछाल