"क्या हम पाकिस्तान या अफगानिस्तान में हैं?" : बेंगलुरु में अभिनेत्री और उनके पति पर हमला

अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि करीब 30 लोग मौके पर एकत्रित हो गए और उनके पति की सोने की चेन छीनने की कोशिश की और जब उनके पति ने इसका विरोध किया तो उन्‍होंने चेन को तोड़ दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अभिनेत्री ने दावा किया कि उन्‍हें स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिली.
नई दिल्‍ली:

मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्मों (Harshika Poonacha) की अभिनेत्री हर्षिका पूनाचा (Harshika Poonacha) ने दावा किया है कि उन्हें और उनके पति भुवन पोन्नन्ना को कुछ लोगों ने स्थानीय भाषा में बात करने को लेकर परेशान किया और लूटने की कोशिश की. कथित हमलावरों के वीडियो और तस्वीरों के साथ एक विस्तृत इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने पूछा, "बेंगलुरु में हम स्थानीय लोग कितने सुरक्षित हैं? क्या हम पाकिस्तान या अफगानिस्तान में रह रहे हैं?"

अभिनेत्री के अनुसार, वह 2 अप्रैल को बेंगलुरु के पॉश फ्रेजर टाउन के पास करामा रेस्तरां में अपने पति और परिवार के साथ डिनर करने के लिए गई थीं. अभिनेत्री ने कहा कि जैसे ही वे रेस्तरां से बाहर निकले और अपनी कार में बैठे उन पर पुरुषों के एक समूह ने हमला कर दिया. 

अपने दर्दनाक अनुभव के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, "कुछ दिन पहले मैं अपने परिवार के साथ फ्रेजर टाउन क्षेत्र के पास पुलिकेशी नगर स्थित मस्जिद रोड पर "करामा" रेस्तरां में डिनर के लिए गई थी. रात के खाने के बाद हम वैलेट पार्किंग से बाहर निकल रहे थे. कार लेने के बाद दो लोग अचानक ड्राइवर साइड वाली खिड़की के पास आए और बहस करने लगे कि हमारी गाड़ी इतनी बड़ी है कि अगर यह अचानक चलती तो यह उन्हें छू सकती थी.

उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में लिखा, "मेरे पति ने उन लोगों को जाने के लिए कहा क्योंकि वे एक संभावित घटना के बारे में बात कर रहे थे और इसका कोई मतलब नहीं था. हमने अपनी गाड़ी को थोड़ा आगे बढ़ाया और तब तक दोनों ने हमें अपनी भाषा में गाली देना शुरू कर दिया और यहां तक ​​कि मेरे पति के चेहरे पर मारने की भी कोशिश की और कहा, 'इन स्थानीय कन्नडिगाओं को सबक सिखाया जाना चाहिए.' मेरे पति बहुत धैर्यवान थे और उन्होंने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी...'' 

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ही मिनटों में उसी गिरोह के करीब 30 लोग मौके पर एकत्रित हो गए और उनके पति की सोने की चेन छीनने की कोशिश की और जब उनके पति ने इसका विरोध किया तो उन्‍होंने चेन को तोड़ दिया. 

उन्हें हमारे कन्नड़ में बोलने से समस्या थी : पूनाचा 

उन्‍होंने कहा, "...उनमें से दो ने मेरे पति की सोने की चेन तोड़ दी और उसे अपनी ओर खींचने की कोशिश की...समय रहते मेरे पति को इसका अहसास हो गया और उन्होंने उसे पकड़कर मुझे दे दिया. उन्होंने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और हमारे साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने की कोशिश की. वह ऐसी बातें कह रहे थे, जो न हम और न ही दूसरे समझ सकते हैं."

Advertisement

उन्‍होंने दावा किया, "मेरे पति ने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि हमारी कार में महिलाएं और परिवार था. इसके अलावा मैंने जो देखा वह यह था कि उन्हें हमारे कन्नड़ में बोलने से समस्या थी. उन्‍होंने कहा 'यह लोकल कन्नड़ा वाला है'. जब मैं और मेरे पति केवल कन्नड़ में बात करते थे तो इससे वे और अधिक उत्तेजित हो जाते थे.''

अभिनेत्री ने तुरंत उस इंस्पेक्टर को फोन किया, जिसे वह इलाके से जानती थी और वे लोग "एक सेकंड में तितर-बितर हो गए, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं था". उन्होंने कहा, "हमने उन्हें ढूंढने की कोशिश की लेकिन वे कुछ ही सेकंड में हवा में गायब हो गए."

Advertisement

पुलिस पर मदद नहीं करने का लगाया आरोप 

हालांकि अभिनेत्री ने दावा किया कि उन्‍हें स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिली. उन्‍होंने कहा, "हमें पास में ही एक गश्ती पुलिस वाहन मिला और हमने पास के पुलिस स्टेशन के असिस्‍टेंट पुलिस इंस्‍पेक्‍टर उमेश को घटना के बारे में बताया, लेकिन वह हमारी मदद करने के इच्छुक नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि हमें विभाग के उच्चाधिकारियों से बात करनी चाहिए और यहां तक ​​कि यह पता लगाने का शिष्टाचार भी नहीं दिखाया कि क्या हुआ था."

पुलिस अधिकारी की उदासीनता को उजागर करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "वह मौसम्बी का जूस पीना चाहता था, जो वह दो इमारतों से आगे एक रेस्तरां के सामने पी रहा था."

Advertisement

हालांकि पुलिस ने कहा कि उन्हें मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा, "घटना 2 अप्रैल को हुई. हमने संबंधित लोगों से संपर्क किया और उनसे शिकायत दर्ज करने को कहा. उन्होंने और समय मांगा है. हम इंतजार कर रहे हैं."

पूनाचा ने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई क्योंकि उनके परिवार को लगा कि उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* कर्नाटक: लड़की ने ठुकराया प्रपोजल तो सिरफिरे आशिक ने चाकू से 7 बार गोदा, मौत
* Analysis : 2024 में क्या BJP बचा पाएगी कर्नाटक का किला? क्या कहता है पिछले 3 चुनाव का डेटा
* "रात की अच्छी नींद के लिए एक्स्ट्रा पैग...", कर्नाटक में महिला मंत्री पर बीजेपी MLA की टिप्पणी पर हंगामा

Featured Video Of The Day
Ukraine President Zelensky का बड़ा बयान: 'शांति के लिए पद छोड़ सकता हूं, लेकिन' | Russia Ukraine War