"मणिपुर से लौटे विपक्षी सांसद, संसद में अपना अनुभव जरूर साझा करें": अनुराग ठाकुर

मंत्री ने कहा कि मेरा विपक्ष के सांसदों से यह भी अनुरोध है कि वह सदन समेत पूरे देश को यह भी बताएं कि कैसे कांग्रेस शासन में पहले जब मणिपुर 6- 6 महीने तक जलता था और सैकड़ों लोगों की जानें जाती थीं तब भी प्रधानमंत्री या गृह मंत्री का सदन में कोई बयान नहीं आता था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विपक्षी पार्टियों को मणिपुर के ऊपर चर्चा से भागने वाला बताते हुए उन्हें कल संसद में चर्चा करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, "मणिपुर से लौटे सभी 21 विपक्षी सांसदों से मेरा अनुरोध है कि कल सदन में मणिपुर पर चर्चा में शामिल हों और अपने अनुभव भी साझा करें. हम पहले दिन से ही मणिपुर पर पूरी संवेदनशीलता के साथ सदैव चर्चा के लिए तैयार हैं.

मंत्री ने कहा कि मेरा विपक्ष के सांसदों से यह भी अनुरोध है कि वह सदन समेत पूरे देश को यह भी बताएं कि कैसे कांग्रेस शासन में पहले जब मणिपुर 6- 6 महीने तक जलता था और सैकड़ों लोगों की जानें जाती थीं तब भी प्रधानमंत्री या गृह मंत्री का सदन में कोई बयान नहीं आता था.

ठाकुर ने आगे कहा की सरकार पहले दिन से मणिपुर पर चर्चा हेतु तैयार है. उन्होंने कहा कि सदन चालू होने के पहले ही प्रधानमंत्री जी ने स्वयं आकर मणिपुर, राजस्थान, बंगाल और छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर कड़ा बयान दिया. गृह मंत्री जी ने एक नहीं बल्कि 2 बार विपक्षी दलों को मणिपुर पर चर्चा का आमंत्रण दिया. मेरा सीधा सवाल है कि आखिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है? 2 हफ्तों में विपक्ष एक बार भी चर्चा हेतु सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
PFI Link, विदेशी संपर्क और Delhi Blast, KGMU Conversion Case में नया मोड़ | Delhi Blast | UP News
Topics mentioned in this article