भ्रष्टाचार रोकने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने लांच किया मोबाइल ऐप, ऐसे करता है काम

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप डाउनलोड करने के साथ मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाता है, जिसके बाद ये एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाता है और कोई भी इसके जरिये शिकायत दर्ज करा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश:

आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार (Jagan Mohan Reddy Government) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी को ताकत देने के लिए अनोखी मुहिम शुरू की है. भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर आम नागरिक कैसे आसानी से शिकायत कर सके, इसके लिए आंध्र प्रदेश के एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने एक मोबाइल ऐप (Mobile App) लांच किया है, जिसे एसीबी 14400 नाम दिया गया है.

यह एप्लीकेशन ऐसे वक्त लांच किया गया है, जब कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के चचेरे भाई वाईएस कोंडा रेड्डी को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को धमकाने और रिश्वत मांगने का आरोप था.

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी का चचेरा भाई जबरन वसूली केस में गिरफ्तार

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप डाउनलोड करने के साथ मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाता है, जिसके बाद ये एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाता है और कोई भी इसके जरिये शिकायत दर्ज करा सकता है. ऐप में लाइव रिपोर्ट, लॉज कंप्लेन जैसे फीचर्स भी हैं.

लाइव रिपोर्ट के तहत कोई भी शख्स भ्रष्टाचार से जुड़ा कोई फोटो, ऑडियो-वीडियो लाइव स्टेटस के फीचर के जरिये अपलोड कर सकता है. लॉज कंप्लेन के तहत शिकायतकर्ता शिकायत दर्ज करा सकता है. इसके साथ भी फोटो, वीडियो, ऑडियो अटैच किए जा सकते हैं.

जगनमोहन रेड्डी ने बनाए 5 उप मुख्यमंत्री, कैबिनेट फेरबदल में पिछड़ा वर्ग पर खेला बड़ा दांव

शिकायत दर्ज होने के बाद आपके मोबाइल पर रिफरेंस आईडी भेजी जाएगी. इसके बाद एसीबी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

आंध्र प्रदेश सरकार ने बनाए 13 नए जिले, CM जगन मोहन रेड्डी ने पूरा किया अपना चुनावी वादा

आंध्र प्रदेश में मंत्रिमंडल का नए सिरे से गठन, अनुभवी और युवा चेहरे दोनों शामिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने किस आधार पर कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है? |
Topics mentioned in this article