Andhra Pradesh Assembly Election Result 2024: आंध्र में YSRCP का सूपड़ा साफ, रुझानों में TDP गठबंधन को 90% सीटें

​​​​​​​Andhra Pradesh Assembly Election Result 2024 Updates: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुत बड़ा उलटफेर होता नज़र आ रहा है. लम्बे अरसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू तथा उनकी पार्टी तेलुगूदेशम (TDP) ने चमत्कारी जीत हासिल करने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Andhra Pradesh Assembly Election Result 2024: आंध्र में YSRCP का सूपड़ा साफ
नई दिल्ली:

Andhra Pradesh Assembly Election Result 2024 Updates: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुत बड़ा उलटफेर होता नज़र आ रहा है, और अब तक सूबे में सत्तासीन वाईएसआर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. लम्बे अरसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू तथा उनकी पार्टी तेलुगूदेशम (TDP) ने चामत्कारिक जीत हासिल करने जा रही है, और राज्य की लगभग 90 फ़ीसदी सीटों पर उनके गठबंधन के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. टीडीपी की बढ़त देखते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वह 9 जून को अमरावती में चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

LIVE Chunav Results: अबकी बार फिर NDA सरकार, UP में SP के दिल को मिल रहा करार, दिल्ली की सातों सीट पर BJP की बहार

Advertisement

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश विधानसभा में कुल 175 सीटें हैं, और वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार सिर्फ़ 18 सीटों पर आगे हैं, जबकि TDP गठबंधन, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी शामिल है, के प्रत्याशी 157 सीटों पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से बढ़त बनाए हुए हैं.

Advertisement

Stock Market Live: चुनावी रुझानों से सदमें में शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 6000 अंक लुढ़का, Nifty 2000 अंक फिसला

16 मार्च को चुनाव आयोग की घोषणा के बाद शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया के दौरान सात चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ चार राज्यों - आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश - में विधानसभा चुनाव भी हुए थे, जिनमें से सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के नतीजे 2 जून को ही घोषित कर दिए गए थे, जबकि आंध्र प्रदेश और ओडिशा के चुनाव परिणाम लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ-साथ मंगलवार को ही की जा रही है.

Advertisement

UP Lok Sabha Election Results LIVE: UP में सबसे बड़ा उलटफेर, 'हाथ' के साथ खटाखट दौड़ रही 'साइकिल'

Featured Video Of The Day
क्या इजरायल आज ज्यादा असुरक्षित है? NDTV वर्ल्ड समिट में इजरायल के राजदूत ने क्या कहा?