भगोड़े अमृतपाल सिंह का सबसे करीबी पप्पलप्रीत गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया NSA

Pappalpreet Singh Arrested: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के सबसे करीबी साथी पप्पलप्रीत (Pappalpreet Singh) पिछले महीने जालंधर से भागने के बाद से साथ थे. अमृतसर से गिरफ्तारी के बाद पपलप्रीत को डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

पप्पलप्रीत 18 मार्च को अमृतपाल के साथ ही फरार हुआ था.

अमृतसर:

खालिस्तानी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह के सबसे करीबी साथी पप्पलप्रीत सिंह आखिरकार गिरफ्तार किया जा चुका है. पंजाब पुलिस ने उसे अमृतसर के कत्थूनंगल से सोमवार को गिरफ्तार किया. पिछले महीने पुलिस को चकमा देकर जालंधर से फरार होने के बाद से दोनों लगातार साथ थे. IG सुखचैन सिंह गिल ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि पप्पलप्रीत सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है. उस पर पहले से 6 केस दर्ज हैं. उसे डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएगा.

स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में ये सफल हालिस की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह अमृतसर में अपने गांव आकर सरेंडर करना चाहता था, लेकिन उससे पहले ही पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ने जॉइंट ऑपरेशन कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

18 मार्च से चल रहा था फरार
अमृतपाल और पप्पलप्रीत दोनों 18 मार्च से फरार चल रहे थे. इसी दिन पंजाब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी. 23 फरवरी को अमृतपाल के समर्थकों द्वारा अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन पर लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर हिंसा के तीन हफ्ते बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी. 

Advertisement

दोनों के CCTV फुटेज हुए थे वायरल
तब से दोनों साथ-साथ थे. दोनों की पटियाला, कुरुक्षेत्र और दिल्ली में एक साथ होने की CCTV फुटेज सामने आई थी. इसके अलावा दोनों की एनर्जी ड्रिंक पीते हुए भी एक फोटो वायरल हुई थी.

Advertisement

अमृतपाल ने की थी सरबत खालसा की बैठक बुलाने की मांग
अभी तक गिरफ्तारी से बच रहे अमृतपाल सिंह ने मार्च के आखिर में सिखों की एक बैठक 'सरबत खालसा' की मांग की थी. अमृतपाल का ये वीडियो जारी होने के बाद पंजाब पुलिस ने 14 अप्रैल को बैसाखी समारोह तक राज्य में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दीं. अमृतपाल ने बैसाखी के अवसर पर पंजाब के बठिंडा में "सरबत खालसा" सभा आयोजित करने के लिए सिख निकाय अकाल तख्त से गुजारिश की थी. 

Advertisement

अकाल तख्त ने आत्म समर्पण के लिए कहा
इस बीच अकाल तख्त (सिखों की सर्वोच्च अस्थायी सीट) के जत्थेदार ने भगौड़े अमृतपाल सिंह को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने और जांच में सहयोग करने के लिए कहा है. पिछले हफ्ते पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को फटकार लगाते हुए सवाल किया था कि अमृतपाल सिंह उन्हें बार-बार कैसे चकमा दे सकता है. हाईकोर्ट ने इसे खुफिया विफलता बताते हुए पंजाब सरकार से पूछा- "आपके पास 80,000 पुलिस वाले हैं. वे क्या कर रहे थे. अमृतपाल सिंह कैसे बच निकला?" पंजाब सरकार ने मंगलवार को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट को बताया कि वह अमृतपाल सिंह को पकड़ने के करीब है.

Advertisement

अमृतपाल बदल रहा हुलिया
सोशल मीडिया पर सोमवार को अमृतपाल सिंह की उनके खास सहयोगी पापलप्रीत सिंह के साथ एक नई तस्वीर सामने आई. अधिकारियों ने कहा कि कट्टरपंथी सिख उपदेशक के खिलाफ पुलिस अभियान शुरू होने के एक दिन बाद यह तस्वीर ली गई थी. इसमें वह डेनिम जैकेट और ब्लैक चश्मे में दिख रहा है.

आईएसआई से हैं रिश्ते
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और विदेशों में स्थित कुछ आतंकवादी समूहों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए हुए है.

बना रहा था प्राइवेट मिलिशिया
अमृतपाल सिंह यूके स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अवतार सिंह खांडा का करीबी माना जाता है. खांडा को अमृतपाल के रूतबे के पीछे एक बड़ा कारण माना जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपास कथित रूप से नशामुक्ति केंद्रों से युवाओं का एक "निजी मिलिशिया" बना रहा था, जिसका इस्तेमाल हिंसक विरोध प्रदर्शनों के लिए किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:-

पुलिस को चकमा देने के लिए अमृतपाल सिंह ने जोगा को दे दिया था मोबाइल, सामने आया CCTV फुटेज

"मैं सरेंडर नहीं करने वाला": भगोड़े अमृतपाल सिंह ने लगातार दूसरे दिन जारी किया VIDEO