अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते दो दिनों में 340 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

हिंसा पर आमादा प्रदर्शनकारियों ने करीब एक दर्जन ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. सड़क पर उतरकर उन्‍होंने आगजनी और तोड़फोड़ भी की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते रेल परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ
नई दिल्‍ली:

सेना में भर्ती के लिए लाई गई नवीनतम अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ तीसरे दिन भी बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है. अग्निपथ की आग बिहार, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना समेत सात राज्यों तक पहुंच गई है. हिंसा पर आमादा प्रदर्शनकारियों ने करीब एक दर्जन ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. सड़क पर उतरकर उन्‍होंने आगजनी और तोड़फोड़ भी की. कई राज्‍यों में हाईवे जाम किए गए. बिहार में बीजेपी कार्यालय भी प्रदर्शनकारियों के गुस्‍से से नहीं बचे. बीजेपी के बिहार के कुछ नेताओं के निवास पर भी हमला किया गया.

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते 340 से अधिक ट्रेनों पर असर पड़ा है. रेल मंत्रालय के शीर्ष आधिकारिक सूत्र के अनुसार, शाम 6 बजे तक की जानकारी के अनुसार, आंदोलन के कारण अब तक 234 ट्रेनें ( मेल-एक्‍सप्रेस 94 और पैसेंजर 140 ) रद्द हुई हैं आंशिक तौर पर 65 मेल एक्‍सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेन कैंसल की गईं. 11 मेल एक्‍सप्रेस को डायवर्ट करके चलाया गया.

इस बीच, योजना के विरोध में हो रहे उग्र प्रदर्शन के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने युवाओं से हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है. उन्‍होंने कहा, "रेलवे देश की संपत्ति है.रेलवे को किसी भी तरह से नुकसान न हो, यह हम सबकी जिम्‍मेदारी है. यह आपकी ही सेवा के लिए है. "

* केंद्र के पास अब बस हिटलर जैसे गैस चैंबर की कमी है : शिवसेना का वार
* चार योजनाओं के सहारे पीएम पर वार, राहुल बोले- देश की जनता क्या चाहती है मोदी जी नहीं समझते
* Presidential Polls: देश में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले, एक दिन में 12,847 नए केस सामने आए

अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रेन को लगाई आग, पुलिस ने धक्‍का देकर अन्‍य कोचों को किया अलग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Garba पंडाल में एंट्री से पहले पिलाएंगे गौमूत्र? | UP | Bharat Ki Baat Batata Hoon