दुनिया में सात में से एक बच्‍चा मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से पीड़ित, कोविड ने और बढ़ाई परेशानी 

रिपोर्ट कहती है कि वैश्विक स्‍तर पर सात बच्चों में से एक को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं और कोविड ​​​​-19 ने इसे बढ़ा दिया है. समस्याएं होने के बावजूद, बच्चे इसके बारे में बात करने में सहज नहीं हैं.

Advertisement
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

Mental Health Day 2021: दुनिया में हर साल 10 अक्‍टूबर को वर्ल्‍ड मेंटल हेल्‍थ डे (World Mental Health Day 2021) मनाया जाता है. वैश्विक स्‍तर पर मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य (Mental Health) से जुड़ी बीमारियों में लगातार इजाफा हो रहा है. मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी बीमारियां बच्‍चों को भी अपना शिकार बना रही हैं. दुनिया में सात में से एक बच्‍चा किसी न किसी तरह की मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी बीमारी से  पीड़ित है. साथ ही इस चुनौती को कोविड 19 (Covid-19) ने और बढ़ा दिया है. यूनिसेफ (UNICEF) की स्‍टेट ऑफ द वर्ल्‍ड्स चिल्‍ड्रन रिपोर्ट (State of the World''s Children Report) ने बच्‍चों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर विस्‍तृत नजर डाली है.

रिपोर्ट 21वीं सदी में बच्‍चों, किशोरों और उनकी देखभाल करने वालों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर व्‍यापक नजर डालती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड-19 महामारी का बच्‍चों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर व्‍यापक असर पड़ा है. 

यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि डॉ यास्मीन अली हक ने कहा, "रिपोर्ट कहती है कि वैश्विक स्‍तर पर सात बच्चों में से एक को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं और कोविड ​​​​-19 ने इसे बढ़ा दिया है. हमने देखा है कि समस्याएं होने के बावजूद बच्चे इसके बारे में बात करने में सहज नहीं हैं."

Advertisement

उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि सभी को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करने और इसे समाज से दूर करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "हमें बच्चों, वयस्कों और युवाओं को उनकी चिंता, अवसाद और बुरे विचारों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि हम उनकी मदद कर सकें. इसे दूर करना एक बहुत बड़ा मुद्दा है."

Advertisement

यह रिपोर्ट एक फोन कॉल सर्वे पर आधारित है, जो 21 देशों में किया गया. इसके जरिये यह 21 हजार बच्‍चों और वयस्‍कों तक पहुंचा गया. रिपोर्ट उपलब्‍ध डाटा और उन विशेषज्ञों के नजरिये पर आधारित है, जो बच्‍चों और युवाओं के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के मुद्दों से जुड़े हैं. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* World Mental Health Day 2021: आपनी मेंटल हेल्थ को इंप्रूव करने के लिए 5 सबसे आसान और प्रभावी तरीके
* World Mental Health Day 2021: मानसिक स्वास्थ्य के बारे में वह सब कुछ जो हर किसी को जानना चाहिए
* World Mental Health Day: मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं ये 5 चीजें


 

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: जात-पात, धर्म और मजहब में यकीन नहीं रखता | NDTV Yuva Conclave
Topics mentioned in this article