महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) के बीच एक बार फिर जुबानी जंग देखने को मिली है. इसकी शुरुआत अमृता के एक ट्वीट से हुई, जिन्होंने आठ दिन पहले अपने पति द्वारा किए गए एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनके उस बयान के लिए आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि- 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है'. फडणवीस ने कहा था कि राहुल गांधी हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर की परछाई तक नहीं छू सकते हैं.
Very true @Dev_Fadnavis ji ! One cannot be a ‘Thackeray' also by just putting ‘Thackrey' surname after his name ! One needs to be true, principled & should think for betterment of people & party members above his own family & power dynamics ! @ShivSena @OfficeofUT https://t.co/3W0AsvcTeG
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) December 22, 2019
पति की टिप्पणी के बाद अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने रविवार को शिवसेना अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने नाम के पीछे सिर्फ ठाकरे लगा लेने से कोई 'ठाकरे' नहीं हो सकता. उन्होंने ट्वीट किया, 'बिलकुल सही देवेंद्र फडणवीस जी! अपने नाम के बाद केवल ठाकरे उपनाम लगाने से कोई भी 'ठाकरे' नहीं बन सकता! एक को अपने परिवार और सत्ता की ललक से ऊपर लोगों और पार्टी के सदस्यों की बेहतरी के लिए सच्चा, सैद्धांतिक और ईमानदार होने की जरूरत है!'
Yes he is living up to his surname, but you as usual missed the news-promises fulfilled,principled commitment&working for welfare of his people-farmer loan waiver,₹10 meal,CM office in every div.All this in a month of forming govt
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) December 23, 2019
PS:Thankfully not into ‘singing' his own praises https://t.co/V7LZZzC2zB
इस पर पलटवार करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को कहा कि ठाकरे अपने नाम पर खरा उतर रहे थे, लेकिन पेशेवर बैंकर अमृता फडणवीस को यह बात समझ नहीं आई. उन्होंने ट्वीट किया, 'हां, वह अपने नाम पर खरा उतर रहे हैं लेकिन हमेशा की तरह आपने यह खबर नहीं देखी- उन्होंने वादे पूरे किए, और अपने लोगों के कल्याण के लिए काम करने, किसानों का कर्ज माफ करने, 10 रुपये में भोजन जैसी अपनी मूल प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय काम कर रहा है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने अमृता फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'यह सब कुछ सरकार गठन के एक महीने के अंदर. शुक्र है अपनी ही तारीफ में गाने नहीं गा रहे.' बता दें कि अमृता एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका हैं और विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुकी हैं. इससे पहले भी इसी महीने प्रियंका चतुर्वेदी और अमृता फडणवीस के बीच सोशल मीडिया पर उन खबरों को लेकर बयानबाजी हो चुकी है, जिनमें कहा गया था कि ठाकरे सरकार औरंगाबाद में बाल ठाकरे का स्मारक बनवाने के लिये 1000 पेड़ों को काटने की योजना बना रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं