भारत में कोरोना का कहर : महज 10 दिनों में 13 लाख मामले दर्ज, क्या अमेरिका का रिकॉर्ड टूट जाएगा?

Coronavirus Cases updates India : महामारी की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 10 दिनों में रिकॉर्ड 13 लाख से ज्यादा COVID-19 के नए केस दर्ज हुए हैं, जो अब तक की सबसे तेज गति है.

भारत में कोरोना का कहर : महज 10 दिनों में 13 लाख मामले दर्ज, क्या अमेरिका का रिकॉर्ड टूट जाएगा?

Coronavirus Cases Today : कोविड-19 के बढ़ते मामलों से अस्पतालों पर दबाव

नई दिल्ली:

India Coronavirus Cases : पिछले 10 दिनों से लगातार हर दिन भारत में कोरोनावायरस से एक लाख से ज्यादा केस मिल रहे हैं और पिछले दो दिनों में तो यह आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है. महामारी की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 10 दिनों में रिकॉर्ड 13 लाख से ज्यादा COVID-19 के नए केस दर्ज हुए हैं, जो अब तक की सबसे तेज गति है.

भारत में 5 अप्रैल 2021 को पहली बार एक लाख से ज्यादा कोरोना के केस आए थे. इसने कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था, जो 17 सितंबर 2020 को 97,894 केस का था. मगर lतबसे देश में 16 अप्रैल के बीच 10 दिनों में 1,309,165 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं.

शुक्रवार को देश में 2 लाख 17 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं, ऐसे में जिस रफ्तार से भारत में मामले बढ़ रहे हैं उससे सवाल उठ रहा है कि क्या इससे अमेरिका का रिकॉर्ड टूट जाएगा?

 अभी तक किसी भी देश में एक दिन में सर्वाधिक ढाई लाख कोरोना के मामले आए हैं. सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, अमेरिका में 16 दिसंबर 2020 को एक दिन में 2.48 लाख कोरोना वायरस के मामले मिले थे और 2706 लोगों की मौत एक दिन में हुई थी. तब अमेरिका में कोरोना के कुल केस भी 1 करोड़ 50 लाख के करीब थे, जिस पड़ाव की ओर भारत आज बढ़ रहा है.

चुनाव प्रचार की 'बड़ी कीमत' : बंगाल में कोरोना केसों में 378% इजाफा, अन्‍य चुनावी राज्‍य भी ज्‍यादा पीछे नहीं..

सबसे तेज रफ्तार इस बार
भारत में सितंबर में कोरोना की जब पहली लहर चरम पर थी, तब 4 से 15 सितंबर के बीच  11 दिनों में भारत में 10 लाख केस मिले थे, लेकिन 7 से 13 अप्रैल के बीच छह दिनों में ही 10 लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं. यह सबसे कम दिनों में 10 लाख केस आने का रिकॉर्ड है. 

अमेरिका से एक हफ्ते दो गुना मामले....
अगर पिछले एक हफ्ते की बात करें तो अमेरिका में कोरोना के 4.73 लाख केस सामने आए हैं. जबकि भारत में इससे दोगुना मामले रिपोर्ट हुए हैं. 12 अप्रैल को अमेरिका में महज 49409 केस ही मिले हैं, जबकि भारत में केस 3 गुना (1.61 लाख) से भी ज्यादा हैं. हालांकि अमेरिका और भारत में रोजाना की मौतों की संख्या औसतन 800-900 के करीब है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 328 मरीजों की मौत हुई है, जबकि भारत में इससे ज्यादा 879 मौतें (Coronavirus Deaths India) हुई हैं.

ब्राजील को छोड़ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश 
भारत मंगलवार को कोरोना के कुल मामलों के आधार पर दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. भारत में कुल केस 13689453 तक पहुंच गई है, जबकि ब्राजील में 1, 35,21, 409 मरीज अब तक मिले हैं.हालांकि कोरोना से कुल मौतों में भारत तीसरे नंबर है. 

एक हफ्ते का कहर
07 अप्रैल
-115736
08 अप्रैल-126789
09 अप्रैल-131968
10 अप्रैल-145384
11 अप्रैल-152789
12 अप्रैल-168912
13 अप्रैल-161736
14 अप्रैल- 1,84,372
15 अप्रैल- 2,00739
16 अप्रैल- 2,17,353

कितने-कितने दिन में 10 लाख केस-----

16 जुलाई -10 लाख 
06 अगस्त-20 लाख 
22 अगस्त-30 लाख 
04 सितंबर-40 लाख
15 सितंबर-50 लाख
27 सितंबर-60 लाख
10 अक्टूबर-70 लाख
28 अक्टूबर-80 लाख
19 नवंबर-90 लाख
18 दिसंबर 01 करोड़
21 फरवरी -1 करोड़ 10 लाख
28 मार्च 2021-1 करोड़ 20 लाख
08 अप्रैल 2021-1 करोड़ 30 लाख

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नोट---323 दिन में एक करोड़ केस हुए थे भारत में... 
(स्रोत ः अवरवर्ल्डइनडाटा)