यह ख़बर 01 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

स्थायी समिति के समक्ष फिर पेश होगा हज़ारे-पक्ष

खास बातें

  • गांधीवादी अन्ना हज़ारे पक्ष के सदस्य लोकपाल विधेयक पर गौर कर रही संसद की स्थायी समिति के समक्ष तीन और चार नवंबर को एक बार फिर पेश होकर उसे अपने विचारों से अवगत कराएंगे।
नई दिल्ली:

गांधीवादी अन्ना हज़ारे पक्ष के सदस्य लोकपाल विधेयक पर गौर कर रही संसद की स्थायी समिति के समक्ष तीन और चार नवंबर को एक बार फिर पेश होकर उसे अपने विचारों से अवगत कराएंगे। गौरतलब है कि हज़ारे ने मंगलवार को ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन तक मजबूत लोकपाल विधेयक पारित नहीं हुआ तो वह एक बार फिर अनशन करेंगे। हज़ारे-पक्ष के सदस्य इससे पहले संसद के मानसून सत्र के खत्म होने के तुरंत बाद भी समिति के समक्ष पेश हुए थे। लोकपाल विधेयक के आठ अगस्त को लोकसभा में पेश होने के बाद उसे अभिषेक सिंघवी की अध्यक्षता वाली कार्मिक, जनशिकायत और विधि तथा न्याय मामलों की स्थायी समिति के पास भेज दिया गया था। इस स्थायी समिति को इसी महीने से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक के बारे में अपनी रिपोर्ट पेश करनी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com