दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह में ठन गई है… खिड़की एक्सटेंशन इलाके में सोमनाथ के छापे वाले मामले में महिला आयोग के सामने सोमनाथ भारती अभी तक पेश नहीं हुए हैं। इस बात की शिकायत और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर महिला आयोग उपराज्यपाल से मिलने की तैयारी में है।
इस बीच, सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह कांग्रेस की सदस्य हैं और आयोग द्वारा उनके खिलाफ उठाया गया कदम राजनीति से प्रेरित है।
दिल्ली के कानून मंत्री मामले की जांच के संबंध में शुक्रवार को महिला आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए थे। भारती ने महिला आयोग के बुलावे पर ध्यान नहीं दिया और अपनी जगह अपने वकील को भेज दिया था। आयोग ने इसके बाद कहा था कि वह इस मामले को उप राज्यपाल नजीब जंग के सामने उठाएगा। सोमनाथ भारती ने संवाददाताओं से कहा, मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। यह मुझे बदनाम करने का षडयंत्र है। यह बिल्कुल गलत और अफसोसजनक है।
वहीं अपने इस्तीफे की मांग पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा, मैं किस बात पर इस्तीफा दूं, इस्तीफा उनको देना चाहिए, वह औरतों की बेइज्जती कर रहे हैं, वह मुझसे इस्तीफा मांगने वाले कौन होते हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं