विज्ञापन

बिपाशा बसु के हसबैंड करण सिंह ग्रोवर को इस एक्ट्रेस ने किया था डेट, बताई ब्रेकअप की वजह, बोली- आज भी उनके लिए मेरे दिल में...

इस टीवी एक्ट्रेस ने तकरीबन दो साल तक करण सिंह ग्रोवर को डेट किया था और आज भी यह एक्टर से प्यार करती है.

बिपाशा बसु के हसबैंड करण सिंह ग्रोवर को इस एक्ट्रेस ने किया था डेट, बताई ब्रेकअप की वजह, बोली- आज भी उनके लिए मेरे दिल में...
करण सिंह ग्रोवर से आज भी प्यार करती हैं टीवी की ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे कर रही हैं. बरखा ने अपने एक्स हसबैंड इंद्रनील सेनगुप्ता को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया. बरखा ने टीवी के स्टार एक्टर और बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर को लेकर भी अपना प्यार जाहिर किया है. बरखा ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह करण सिंह ग्रोवर को आज भी प्यार करती हैं. बरखा और करण एक-दूजे को दो साल तक डेट कर चुके हैं. बरखा और करण के प्यार के चर्चे उस वक्त खूब सुर्खियों में थे, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हुआ और दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए थे.

आज भी करण पर जान छिड़कती हैं बरखा
अपने हालिया इंटरव्यू में बरखा ने करण सिंह ग्रोवर पर कहा, 'हमने दो साल तक डेट किया, करण बहुत अच्छे और दयालु इंसान हैं, इस चीज ने ही मुझे उनकी ओर अट्रैक्ट किया था, क्योंकि मुंबई में ऐसे इंसान ढूंढने से नहीं मिलते हैं, वह गुड लुकिंग है, सिक्स पैक एब्स है, मेरा मतलब है, मैं इस सिर्फ 23 साल की थी, हम अलग-अलग हो गए, यह मुंबई में मेरा पहला दिल टूटने जैसा था'. ब्रेकअप पर बोलीं बरखा, कुछ भी गलत नहीं हुआ था, बस जिंदगी जीने की हमारी सोच अलग थी, वह मुझसे दो साल छोटा था, जैसे-जैसे बड़े होते गए, अंतर साफ होता गया, यही समस्या थी, मैं आज भी उससे बहुत प्यार करती हूं, वो जहां भी रहे, खुश रहे'.

 बरखा की टूट गई 14 साल पुरानी शादी
बरखा ने करण सिंह ग्रोवर से ब्रेकअप के बाद एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता से साल 2008 में शादी की. दोनों की मुलाकात शो प्यार के दो नाम के सेट पर हुई थी. साल 2022 में बरखा और इंद्रनील अलग-अलग हो गए. इस शादी से बरखा को 13 साल की बेटी है. इधर, साल 2008 में ही करण ने एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी रचाई थी और एक साल के अंदर ही इनका तलाक हो गया. साल 2012 में करण ने जेनिफर विंगेट से शादी रचाई और कुछ ही साल बाद दोनों अलग हो गए. सास 2016 में करण का दिल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर आया और दोनों ने फिल्म अलोन के बाद साल 2016 में शादी रचा ली. इस शादी से करण-बिपाशा की एक बेटी है, जिसका नाम देवी है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: