कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवार्ड इवेंट (2022) चल रहा है. कोडा ने बेस्ट फिल्म की केटेगरी में अवार्ड अपने नाम किया है. विल स्मिथ को किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जैसिका चैस्टेन ने जीता है. विल स्मिथ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. दरअसल जब ऑस्कर के होस्ट क्रिस रॉक ने ऑस्कर के स्टेज पर विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट के बालों का मजाक उड़ाया तो एक्टर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.
वहीं विल स्मिथ क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के थोड़ी देर बाद भावुक भी नजर आए. उन्होंने नम आंखों के साथ माफी भी मांगी. हालांकि उन्होंने डायरेक्टली क्रिस रॉक को सॉरी नहीं कहा. विल स्मिथ ने इमोशनल स्पीच देते हुए कहा, "मैं अकैडमी से माफी मांगना चाहता हूं. मैं उन सभी उम्मीदवारों से माफी मांगना चाहता हूं, जो मेरे साथ नॉमिनेटेड हैं. यह एक खूबसूरत पल है और मैं अवार्ड जीतने की वजह से नहीं रो रहा हूं". वे आगे कहते हैं, "कला जीवन की नकल उतारती है. मैं पागल पिता की तरह लग रहा हूं. जैसा कि उन्होंने रिचर्ड विलियम के बारे में कहा था- प्यार आपसे अजीबोगरीब चीजें करवाता है".
Damn. So did Will Smith just punch Chris Rock for real? Here is a Japanese network's uncensored exchange between Will Smith and Chris Rock. #Oscars #WillSmith pic.twitter.com/fjqgypVdue
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) March 28, 2022
विल स्मिथ अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहते हैं, "मुझे अपने जीवन में लोगों से प्यार करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए बुलाया गया है. मुझे पता है कि हम क्या करते हैं. आपको भली-बुरी बातों को अपनाने में सक्षम होना चाहिए. आपको लोगों को अपने बारे में अजीबोगरीब बातें बोलने देना चाहिए. इस इंडस्ट्री में आपको लोगों का अनादर सहने में भी सक्षम होना चाहिए. और मुस्कुरा का यह जताना होगा कि सब कुछ ठीक है".
गौरतलब है कि विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट अलोपिसिया नाम की बीमारी से ग्रसित हैं. इस बीमारी में धीरे-धीरे सिर के बाल झड़ने लगते हैं. ऐसे में जब क्रिस ने जेडा पिंकेट के बालों को लेकर मजाक उड़ाया तो विल स्मिथ अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए. उन्होंने सबके सामने ही क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया.
विल स्मिथ और क्रिस रॉक के बीच हुए इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. किसी ने इसे प्लांड स्क्रिप्ट बताया तो किसी ने कहा कि विल स्मिथ ने बिल्कुल ठीक किया.
देखें सोशल मीडिया यूजर्स के कुछ रिएक्शंस
"Yes, that's me. You're probably wondering how I ended up in this situation". #WillSmith | #ChrisRock | #Oscars pic.twitter.com/0NNB8aYbRo
— Geek Zone ???? #Oscars #Oscars2022 (@GeekZoneGZ) March 28, 2022
Lost Episode #Oscars #WillSmith #chrisrocked pic.twitter.com/4kkgTi1z78
— Woandersistauchkacke (@yungchad73) March 28, 2022
The Slap that ended it all #Oscars #Oscar #WillSmith pic.twitter.com/Qghbf1rmSh
— Stoopa (@Stoopa333) March 28, 2022
One thing about me… Imma keep Will Smith's wife's name out my mouth. ????#whatjusthappened #WillSmith #Oscars pic.twitter.com/NbIqFa3l2u
— Pilar L.Davis Media (@pilardavismedia) March 28, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं