![Hulk की हो गई वापसी, Thor: Ragnarok में Thor के छुटाएगा पसीने Hulk की हो गई वापसी, Thor: Ragnarok में Thor के छुटाएगा पसीने](https://i.ndtvimg.com/i/2017-10/thor_650x400_81507637104.jpg?downsize=773:435)
मारवल कॉमिक्स का फेवरिट कैरेक्टर ‘Hulk’ बड़े परदे पर फिर से दस्तक देने आ रहा है. इस बार वह Thor के साथ दो-दो हाथ करता भी नजर आएगा. Thor और हल्क की ये जंग ‘थॉरः रैग्नारॉक’ में नजर आएगी. थॉर सीरीज की यह तीसरी फिल्म है. फिल्म ब्रूस बैनर उर्फ हल्क का किरदार मार्क रूफैलो निभाएंगे. उन्होंने कहा है कि ये दोनों कैरेक्टर निभाने में उन्हें बहुत मजा आया है.
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 11 : सलमान खान को जुबैर का चैलेंज, हिम्मत है तो बिना बॉडीगार्ड के मिल
मार्क रूफैलो ने अपने इस कैरेक्टर के बारे में कहा है, “हल्क खुश भी हो सकता है और दुखी भी. वह सिर्फ गुस्से की वजह से जिंदा नहीं है तो हम उसके कैरेक्टर्स की और खासियतों को भी ढूंढ सकते हैं. जैसे वह क्या करता है. क्या खाता है और क्या वह सोता है. मैं जब से इस कैरेक्टर को निभा रहा हूं तभी से इन सवालों के जवाब तलाश रहा हूं. बैनर और हल्क एक दूसरे से एकदम अलग है. मुझे इस फिल्म में एकदम अलग तरह के कैरेक्टर निभाने हैं ऐसे में यह बहुत ही अच्छा अनुभव रहा.” ‘थॉरः रैग्नारॉक’ 3 नवंबर को रिलीज होगी.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं