
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'द शेप ऑफ वॉटर' को मिली सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
बाफ्टा पुरस्कारों में सबसे ज्यादा 12 श्रेणियों में नामांकित
‘द शेप ऑफ वॉटर’ एक डार्क फैंटसी ड्रामा फिल्म है
पढ़ें: Globes75: मेयर्स ने मजाकिया अंदाज में की 'गोल्डन ग्लोब्स' की शुरुआत, Video Viral
सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के अलावा क्रिस्टोफर नोलन की ‘डनकर्क’, मार्टिन मैकडोना की गोल्डन ग्लोब विजेता फिल्म ‘थ्री बिलबोड्र्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी’, जो राइट की ‘डार्केस्ट ऑवर’ और लुका गुआडागनिनो की ‘कॉल मी बाई योर नेम’ नामांकित हैं. इसके बाद ‘थ्री बिलबोड्र्स....’ और ‘डार्केस्ट ऑवर’ को सबसे ज्यादा नौ-नौ श्रेणियों में नामांकन मिला है. वहीं ‘डनकर्क’ को आठ नामांकन मिले हैं जिनमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी (नोलन) शामिल है.
Amy Winehouse के पिता का दावा: भूत बनकर उनसे मिलने आती है सिंगर बेटी
गोल्डन ग्लोब विजेता एलिसन जैने को ‘आई, टोन्या’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए सैली हॉकिंग्स के अलावा ऐनेट बेनिंग (फिल्म्स स्टार्स डोंट डाय इन लिवरपूल), फ्रांसेस मैकडोर्मांड (थ्री बिलबोड्र्स....), मार्गोट रॉबी (आई, टोन्या) और शर्शे रोनन (लेडी बर्ड) शामिल हैं.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में डेनियल डे-लुई (फैंटम थ्रेड), डेनियल कालुया (गेट आउट), गैरी ओल्डमन (डार्केस्ट ऑवर), जैमी बेल (फिल्म स्टार्स डोंट डाय इन लीवरपूल) और टिमोथी शलामेट (कॉल मी बाई योर नेम) को नामांकन मिला है. पुरस्कार समारोह 18 फरवरी को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित होगा.Congratulations to #TheShapeofWater team for leading with TWELVE @BAFTA nominations, including Best Film, Best Director for @RealGDT and Best Actress for Sally Hawkins. pic.twitter.com/HtYc7dgAym
— The Shape of Water (@shapeofwater) January 9, 2018
VIDEO: एक्शन से भरपूर है 'XXX : द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज'
(इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं