'द शेप ऑफ वॉटर' को बाफ्टा पुरस्कार फिल्म पुरस्कारों में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

ग्विलरमो डेल तोरो की फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ इस साल के बाफ्टा पुरस्कारों में सबसे ज्यादा 12 श्रेणियों में नामांकित हुई हैं. ‘द शेप ऑफ वॉटर’ एक डार्क फैंटसी ड्रामा फिल्म है.

'द शेप ऑफ वॉटर' को बाफ्टा पुरस्कार फिल्म पुरस्कारों में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

खास बातें

  • 'द शेप ऑफ वॉटर' को मिली सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
  • बाफ्टा पुरस्कारों में सबसे ज्यादा 12 श्रेणियों में नामांकित
  • ‘द शेप ऑफ वॉटर’ एक डार्क फैंटसी ड्रामा फिल्म है
नई दिल्ली:

ग्विलरमो डेल तोरो की फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ इस साल के बाफ्टा पुरस्कारों में सबसे ज्यादा 12 श्रेणियों में नामांकित हुई हैं. ‘द शेप ऑफ वॉटर’ एक डार्क फैंटसी ड्रामा फिल्म है. समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म के लिए डेल तोरो को कल रात गोल्डन ग्लोब्स समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी दिया गया. ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को सवश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (सैली हॉकिंस) और सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री (ऑक्टाविया स्पेंसर) जैसी प्रमुख श्रेणियों में नामांकित किया गया है.

पढ़ें: Globes75: मेयर्स ने मजाकिया अंदाज में की 'गोल्डन ग्लोब्स' की शुरुआत, Video Viral 

सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के अलावा क्रिस्टोफर नोलन की ‘डनकर्क’, मार्टिन मैकडोना की गोल्डन ग्लोब विजेता फिल्म ‘थ्री बिलबोड्र्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी’, जो राइट की ‘डार्केस्ट ऑवर’ और लुका गुआडागनिनो की ‘कॉल मी बाई योर नेम’ नामांकित हैं. इसके बाद ‘थ्री बिलबोड्र्स....’ और ‘डार्केस्ट ऑवर’ को सबसे ज्यादा नौ-नौ श्रेणियों में नामांकन मिला है. वहीं ‘डनकर्क’ को आठ नामांकन मिले हैं जिनमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी (नोलन) शामिल है.

Amy Winehouse के पिता का दावा: भूत बनकर उनसे मिलने आती है सिंगर बेटी

गोल्डन ग्लोब विजेता एलिसन जैने को ‘आई, टोन्या’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए सैली हॉकिंग्स के अलावा ऐनेट बेनिंग (फिल्म्स स्टार्स डोंट डाय इन लिवरपूल), फ्रांसेस मैकडोर्मांड (थ्री बिलबोड्र्स....), मार्गोट रॉबी (आई, टोन्या) और शर्शे रोनन (लेडी बर्ड) शामिल हैं. 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में डेनियल डे-लुई (फैंटम थ्रेड), डेनियल कालुया (गेट आउट), गैरी ओल्डमन (डार्केस्ट ऑवर), जैमी बेल (फिल्म स्टार्स डोंट डाय इन लीवरपूल) और टिमोथी शलामेट (कॉल मी बाई योर नेम) को नामांकन मिला है. पुरस्कार समारोह 18 फरवरी को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित होगा.

VIDEO: एक्शन से भरपूर है 'XXX : द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज'

(इनपुट भाषा से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com