विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2018

Mission Impossible Fallout: 4 घंटे की चढ़ाई, 2000 फुट की ऊंचाई, 2000 लोगों ने इस रोमांचक अंदाज में देखी फिल्म, देखें Photo

हॉलीवुड फिल्म 'Mission Impossible Fallout'ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है, और कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. लेकिन नॉर्वे में इसकी कमाल की स्क्रीनिंग हुई है.

Mission Impossible Fallout: 4 घंटे की चढ़ाई, 2000 फुट की ऊंचाई,  2000 लोगों ने इस रोमांचक अंदाज में देखी फिल्म, देखें Photo
Mission Impossible Fallout: टॉम क्रूज की फिल्म का 2000 फुट की ऊंचाई पर हुआ शो
नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म 'Mission Impossible Fallout'ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है, और कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' की दीवानगी देखने को मिली नॉर्वे में. जहां टॉम क्रूज (Tom Cruise) की इस एक्शन फिल्म के 2000 फैन्स ने 2000 फुट की ऊंचाई पर बहुत ही रोमांचक अंदाज में इस फिल्म को देखा.  'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' की बनाने वाला कंपनी पैरामाउंट पिक्चर्स ने अपने फेसबुक एकाउंट पर इस इवेंट की तस्वीरें पोस्ट की है और टॉम क्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस शो की तस्वीर पोस्ट की है.

Mission Impossible 6 Movie Review:  सीट से उठने नहीं देंगे ‘मिशनः इम्पॉसिबल- फॉलआउट’ में टॉम क्रूज के धांसू एक्शन और धारदार स्टोरी
 
 

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise) on


पवन सिंह ने भोले बनकर चांदनी सिंह को की मनाने की कोशिश, यूट्यूब पर 30 लाख बार देखा गया वीडियो

टॉम क्रूज ने इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ लिखा हैः "2000 फुट, 2000 लोग, 4 घंटे की चढ़ाई. 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' की मोस्ट इम्पॉसिबल स्क्रीनिंग. आने के लिए आप सबका शुक्रिया! काश मैं भी वहां होता." इस रोमांचक शो का आयोजन नॉर्वे की पलपिट रॉक पर किया गया था. इस शो को फिल्म के प्रोड्यूसर पैरामाउट पिक्चर्स ने आयोजित किया था. दिलचस्प यह है कि जिस तरह टॉम क्रूज अपनी इस फिल्म में हमेशा जान पर खेलते नजर आते हैं, और रोमांच से भरे रहते हैं. ऐसा ही कुछ उनके फैन्स ने भी इस बार कर दिखाया है.  

विदेशी महिला ने देसी गाने पर किया ऐसा Belly Dance, देखकर भूल जाएंगे नोरा फतेही का Dilbar




'किन्नर बहू' के साथ जब अचानक पार्किंग में थिरकने लगी ये एक्ट्रेस, पंजाबी गाने पर खूब लगाए ठुमके...

मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि इस शो की टिकटें 20 मिनट के अंदर ही बिक गई थीं. इसकी घोषणा 13 जुलाई को की गई थी. 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' इस सीरीज की छठी फिल्म है और इसमें हर बार की तरह जबरदस्त एक्शन है. फिल्म में टॉम क्रूज ने पेरिस से लेकर कश्मीर तक में एक्शन किए हैं, और ये एक्शन ऐसे हैं कि फैन्स क्रेजी हो जाते हैं. वैसे भी 56 साल की उम्र में भी टॉम क्रूज अपनी उम्र से आधे के एक्टरों को जबरदस्त  ढंग से टक्कर देते हैं. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: