हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन
नई दिल्ली:
रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन वेस्ट ने जेल के कैदियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की. वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, किम ने बॉडीगार्डस के साथ शुक्रवार को कोरोना में 'कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूशन फॉर वुमेन' का दौरा किया. उन्होंने 15 महिला कैदियों से मुलाकात कर जेल में उनकी दैनिक गतिविधियों को जाना कि उन्हें अंदर कैसे महसूस होता है और जब वे जेल से रिहा होंगी तो उनकी योजनाएं क्या होंगी.
इंस्टाग्राम पर किम कार्दशियन के प्रशंसकों की संख्या हुई 10 करोड़
वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट' के मुताबिक, किम ने वहां कई घंटे बिताए और उनकी यात्रा का मकसद था कि वह जेल से बाहर आने के बाद महिला कैदियों के जीवन को सामान्य बनाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करना चाहती हैं.
बता दें कि रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन के सोशल साइट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 11 करोड़ से ज्यादा है. वह छठी ऐसी हस्ती हैं जिनके इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों की संख्या 10 करोड़ हो गई है. इससे पहले गायिका सेलेना गोमेज, एरियाना ग्रांडे, टेलर स्विफ्ट और बियोंसे भी इस मुकाम को हासिल कर चुकी हैं.
किम कार्दशियन ने शेयर की एक ऐसी तस्वीर कि देखने वाले देखते ही रह गए...
सेलेना गोमेज इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक सर्च की जाना वाली शख्स हैं, सबसे पहले सितंबर 2016 को इंस्टाग्राम पर सेलेना के फोलोअर्स की संख्या 10 करोड़ हो गई थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
इंस्टाग्राम पर किम कार्दशियन के प्रशंसकों की संख्या हुई 10 करोड़
वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट' के मुताबिक, किम ने वहां कई घंटे बिताए और उनकी यात्रा का मकसद था कि वह जेल से बाहर आने के बाद महिला कैदियों के जीवन को सामान्य बनाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करना चाहती हैं.
बता दें कि रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन के सोशल साइट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 11 करोड़ से ज्यादा है. वह छठी ऐसी हस्ती हैं जिनके इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों की संख्या 10 करोड़ हो गई है. इससे पहले गायिका सेलेना गोमेज, एरियाना ग्रांडे, टेलर स्विफ्ट और बियोंसे भी इस मुकाम को हासिल कर चुकी हैं.
किम कार्दशियन ने शेयर की एक ऐसी तस्वीर कि देखने वाले देखते ही रह गए...
सेलेना गोमेज इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक सर्च की जाना वाली शख्स हैं, सबसे पहले सितंबर 2016 को इंस्टाग्राम पर सेलेना के फोलोअर्स की संख्या 10 करोड़ हो गई थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं