हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप व एक्ट्रेस अंबर हर्ड (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप से तलाक समझौते में मिली 70 लाख डॉलर की राशि का कुछ हिस्सा दान में दिया है. चिल्ड्रन हॉस्पिटल्स लॉस एंजेलिस (सीएचएलए) ने पुष्टि कर कहा कि हर्ड ने तलाक के निपटारे में मिली राशि का कुछ हिस्सा दान किया है. उन्होंने 2016 में अपने पति से अलगाव के बाद ऐसा करने की प्रतिबद्धता जताई थी. एम्बर (31) ने वादा किया था वह उस राशि को दो अलग-अलग धर्मार्थ संस्थाओं अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन और सीएचएलए के बीच बांटेंगी.
हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द कॉन्जुरिंग' के राइटर लिखेंगे 'डाई हार्ड 6' की स्क्रिप्ट
सीएचएलए ने 2017 की अपनी रिपोर्ट में एम्बर्ड हर्ड को 'ऑनर रोल ऑफ डोनर्स' में सूचीबद्ध किया है जिससे पता चलता है कि उन्होंने 10 लाख से 50 लाख डॉलर के बीच अज्ञात राशि का दान किया है.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द कॉन्जुरिंग' के राइटर लिखेंगे 'डाई हार्ड 6' की स्क्रिप्ट
सीएचएलए ने 2017 की अपनी रिपोर्ट में एम्बर्ड हर्ड को 'ऑनर रोल ऑफ डोनर्स' में सूचीबद्ध किया है जिससे पता चलता है कि उन्होंने 10 लाख से 50 लाख डॉलर के बीच अज्ञात राशि का दान किया है.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं