विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2019

जीन ग्रे ने बताया, एक्स मेन में रोल के बारे में जानकर कैसा था रिएक्शन

हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने कहा है कि 'एक्स-मेन डार्क फीनिक्स (X Men Dark Phoenix)' में जीन ग्रे (Jean Grey) के किरदार को निभाने को लेकर वह काफी नर्वस थीं.

जीन ग्रे ने बताया, एक्स मेन में रोल के बारे में जानकर कैसा था रिएक्शन
'एक्स-मेन डार्क फीनिक्स (X Men Dark Phoenix)' को लेकर घबराई हुईं थीं सोफी टर्नर (Sophie Turner)
नई दिल्ली:

हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने कहा है कि 'एक्स-मेन डार्क फीनिक्स (X Men Dark Phoenix)' में जीन ग्रे (Jean Grey) के किरदार को निभाने को लेकर वह काफी नर्वस थीं. टर्नर (Sophie Turner) ने एक बयान में कहा, "मैं काफी घबराई हुई थी. दरअसल, 'एक्स-मेन : एपोकैल्पिस (X-Men:Apocalypse)' में मेरा ज्यादा काम नहीं था, इसमें मेरा किरदार छोटा था और इसलिए जब निर्देशक साइमन किनबर्ग ने मुझे इसके बारे में बताया तो मैं तैयार नहीं थी. हालांकि मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी जो कि किसी भी कलाकार भी लिए बेहद लुभावना था. 

इस कॉमेडियन की मंगेतर ने लगाया आरोप, करता था मारपीट इसलिए उठाना पड़ा ये कदम

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने 'बलम पिचकारी' गाने पर किया धमाकेदार डांस, वारयल हो गया Video

टर्नर (Sophie Turner) ने यह भी कहा कि मुझे इसके लिए काफी तैयारी करनी थी, बहुत कठिन मेहनत भी करना था और साइमन ने इसमें मेरी बहुत मदद की. वह अब तक के सबसे सहयोगी और सहायक निर्देशक रहे हैं. साइमन इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले थे, फिल्म की तैयारी से इतर हमने एक-दूसरे का खूब उत्साहवर्धन किया. 

कुछ इस अंदाज में वीकेंड मनाती नजर आईं मलाइका अरोड़ा, फोटो हो गई वायरल

TOMORROW ???? ????

A post shared by Sophie Turner (@sophiet) on

फॉक्स स्टार इंडिया इसे भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में 5 जून को रिलीज करेगी. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com