
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाले एशियाई मूल के पहले व्यक्ति हैं अंसारी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यौन शोषण के आरोपों पर अंसारी ने दी सफाई
यौन संबंध बने और इसमें दोनों की पूर्ण सहमति थी: अंसारी
'द मास्टर ऑफ नन' के लिए बेस्ट अभिनेता चुने गए अंसारी
Golden Globes 2018: भारतीय मूल के अभिनेता ने जीता पहला 'गोल्डन ग्लोब', निकोल किडमैन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
अभिनेता ने 'पीपल' मैगजीन को दिए बयान में कहा, "पिछले साल सितंबर में एक पार्टी के दौरान मैं एक महिला से मिला था. हमने अपने नंबरों का आदान-प्रदान किया. हमने एक दूसरे को संदेश भी भेजे और आखिरकार हम डेट पर भी गए." उन्होंने आगे कहा, "हमने रात का खाना खाया और इसके बाद हमारे बीच यौन संबंध बने. इसमें दोनों की सहमति थी."
अंसारी एशियाई मूल के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने 'नेटफ्लिक्स' कार्यक्रम के लिए हाल में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता है. मालूम हो कि गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 में यौन शोषण के खिलाफ सितारों का गुस्सा स्पष्ट नजर आया और हॉलीवुड दिग्गज काले कपड़े पहन रेड कार्पेट पर पहुंचे थे. टेलीविजन एवं सिनेमा में लोगों के योगदान को सम्मानित करने वाले 75वें गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में यौन शोषण के तमाम मामलों के उजागर होने के बाद एक नए युग की शुरुआत का भी संदेश दिया गया.
Globes75: मेयर्स ने मजाकिया अंदाज में की 'गोल्डन ग्लोब्स' की शुरुआत, Video Viral
बता दें, हार्वे वेनस्टेन और केविन स्पेसी जैसे बडे़ हॉलीवुड दिग्गजों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं जिसके बाद से लगातार यह मुद्दा चर्चा में बना हुआ है. ओपरा विनफ्रे, निकोल किडमैन और फ्रांसिस मैकडोरमैंड जैसे कई सितारों ने गोल्डन ग्लोब में पुरस्कार ग्रहण करते हुए अपने संबोधन में, समाज में बदलाव की आवश्यकता और लिंग एवं जातीय समानता की बात कही थी.
VIDEO:'कालाकांडी' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं