विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 80वें संस्करण का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स स्थित बेवेर्ली हिल्टन में हुआ. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दुनिया भर की शानदार फिल्में मुकाबले में उतरीं. लेकिन इस बार भारतीय फिल्म प्रेमियों के लिए खास खबर है क्योंकि एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' दो कैटगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नामित हुई थी. लेकिन यह एक ही कैटेगरी में पुरस्कार जीत सकी. 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार जीतने में सफल नहीं हो सकी. यह पुरस्कार अर्जेंटीना 1985 फिल्म को मिला. हालांकि सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का पुरस्कार नातू नातू सॉन्ग ने जीत लिया है. 

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 

बेस्ट पिक्चर- ड्रामा
द फेबलमैन्स
बेस्ट पिक्चर- म्यूजिकल/कॉमेडी
द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन

बेस्ट ड्रामा सीरीज
हाउस ऑफ द ड्रैगन
बेस्ट म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज
एबॉट एलिमेंटरी

बेस्ट टेलीविजन एक्टर- ड्रामा सीरीज
केविन कॉस्टनर को येलोस्टोन के लिए.
बेस्ट लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर
द व्हाइट लोटस
बेस्ट एक्टर- लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर
इवान पीटर को 'डेहमर- मान्स्टर: द जेफ्री डेहमर स्टोरी' के लिए
बेस्ट एक्ट्रेस- लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर
द ड्रॉपआउट के लिए अमांडा सिफाइड को

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टेलीविजन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर
जेनिफर कूलिज, द व्हाइट लोटस के लिए

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- टेलीविजन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर
ब्लैक बर्ड के लिए पॉल वॉल्टर हौजर को

बेस्ट स्क्रीनप्ले- मोशन पिक्चर
द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन के लिए मार्टिन मैकडोनॉ को. 

बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर
स्टीवन स्पिलबर्ग को फिल्म द फेबलमैन्स के लिए
बेस्ट मोशन पिक्चर- नॉन इंग्लिश लैंग्वेज
अर्जेंटीना, 1985 फिल्म को मिला यह पुरस्कार. इस श्रेणी में 'आरआरआर' भी थी लेकिन फिल्म पुरस्कार जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.
बेस्ट एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर- ड्रामा
केट ब्लैंचेट को टार फिल्म के लिए.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टेलीविजन सीरीज
जूलिया गार्नर को ओजार्क सीरीज के लिए. 
बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस- ड्रामा सीरीज
जेंदाया को 'यूफोरिया' सीरीज के लिए बेस्ट टेलीजिन एक्ट्रेस के पुरस्कार से नवाजा गया.

बेस्ट एक्टर- मोशन पिक्चर-ड्रामा
एलविस फिल्म के लिए ऑस्टिन बटलर को मिला पुरस्कार. 
बेस्ट पिक्चर- एनिमेटेड
गिलरमो डेल टोरो की फिल्म पिनोकियो
बेस्ट एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी)
मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी) के बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिशेल यो को एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस के लिए मिला है.

बेस्ट एक्टर- मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी)
कॉलिन फेरल को द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है.

बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज
म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज के लिए बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस का पुरस्कार क्विंटा ब्रूनसन को टेलीविजन सीरीज 'एबॉट एलिमेंटरी' के लिए मिला.
बेस्ट टेलीविजन एक्टर- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज
म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज के लिए बेस्ट टेलीविजन एक्टर का पुरस्कार जेरेमी एलन व्हाइट को 'द बेयर' के लिए मिला.

बेस्ट सॉन्ग
एमएम कीरवानी को नाटू नाटू सॉन्ग के लिए बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार

बेस्टर स्कोर-मोशन पिक्चर
बेबीलोन फिल्म के लिए म्यूजिक के लिए जस्टिन हरवित्ज को बेस्ट स्कोर-मोशन पिक्चर का पुरस्कार मिला है. 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- टेलीविजन सीरीज
टेलीविजन सीरीज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार टाइलर जेम्स विलियम्स को एबॉट एलिमेंटरी के लिए दिया गया है.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड एंजेला बैसेट को 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरऐवर' के लिए मिला है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड एंजेला बैसेट को 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरऐवर' के लिए मिला है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस के लिए के हुए कुआन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है.

रेड कारपेट पर जेना ऑर्टेगा और सेलेना गोमेज
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर एक्ट्रेस जेना ऑर्टेगा और मारगोट रॉबी ने भी एक साथ फोटो खिंचवाई. दोनों का ग्लैमरस अंदाज कमाल का रहा.

रेड कारपेट पर जेना ऑर्टेगा और सेलेना गोमेज
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर एक्ट्रेस जेना ऑर्टेगा और सेलेना गोमेज भी स्टाइलिश अवतार में नजर आईं. 

यूं गप्पें मारते नजर आए हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर
हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून और स्टीवन स्पिलबर्ग भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह में पहुंच गए हैं. दोनों को गप्पें मारते हुए देखा गया. जेम्स कैमरून की अवतार द वे ऑफ वाटर ने दुनिया भर में धूम मचा रखी है.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में रेड कारपेट पर नजर आईं एना डी अरामस
हॉलीवुड एक्ट्रेस एना डी अरामस ग्लैमरस अंदाज में रेड कारपेट पर नजर आईं. एना फिल्म ब्लॉन्ड फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड के नामित हुई हैं. 

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में रेड कारपेट पर आरआरआर की टीम
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं के नाम का कुछ ही देर में शानदार समारोह में ऐलान होगा लेकिन रेड कारपेट पर सितारों का स्टाइल और स्वैग देखा जा सकता है. आरआरआर की टीम भी पूरे स्वैग के साथ पहुंची है. फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण पूरे स्टाइल में नजर आए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com