
'मोगली' फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट रोहन चंद
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फ्रीडा पिंटो ने किया वादा
भारतीय दर्शक रह जाएंगे हैरान
रोहन चंद का है शानदार रोल
शाही खानदान ने जारी की प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की शादी की ये 3 खास तस्वीरें, आप भी देखें...
फ्रीडा ने से कहा, ‘‘मुझे ‘मोगली’ के रिलीज होने का इंतजार है. इंतजार काफी लंबा रहा है. हमने फिल्म की शूटिंग तीन वर्ष पहले की थी. यह अभूतपूर्व होने वाला है. जहां तक अदाकारी की बात है, रोहन चंद सबको हैरान करने वाले हैं. वह एकदम आदर्श मोगली हैं.’’
Mowgli Trailer: फिर इंटरनेट पर छाया 'मोगली', 54 लाख बार देखा गया ट्रेलर
बता दें, भारत के जंगलों पर मोगली की कहानी मशहूर लेखक रुडयार्ड किपलिंग द्वारा लिखी गई है. इसी पर आधारित फिल्म 'मोगली' में एक बच्चा है जो जंगलों में जानवरों के साथ ही पला-बढ़ा होता है. इस फिल्म में रोहन चंद नाम का बच्चा 'मोगली' का किरदार निभा रहा है.
इस बार एक नई कहानी के साथ मोगली इंसानों से लड़ता हुआ नजर आएगा. जंगल में मोगली की संघर्ष की कहानी दर्शाने वाली इस फिल्म में इस बार भी शेरखान का सामना करने के लिए बघीरा और बल्लू भी होंगे. ट्रेलर में विजुअल्स और एनिमेशन का दमदार डोज है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं