
हॉलीवुड एक्टर बिल हैडर (Bill Header) को फिल्म 'बैरी (Barry)' के लिए लीड एक्टर इन ए कॉमेडी सीरीज केटेगरी में एमी अवॉर्ड (Emmys Award) मिला है. उन्होंने अवॉर्ड स्वीकार करते हुए शो के सह-निर्माता एलेक बर्ग (Alec Berg) का शुक्रिया अदा किया. हैडर और बर्ग द्वारा सह-निर्मित, 'बैरी' में एक पेशेवर हत्यारे की कहानी दिखाई गई है, जो खुद के अंदर छिपे अभिनय के प्रति जुनून को जानने के बाद अपना जीवन बदलने की कोशिश करता है. हैडर को फिल्म में शानदार अभिनय के लिए सराहा गया है.
उन्होंने अपने भाषण में एलेक बर्ग का शुक्रिया अदा किया. हैडर, जो शो के निर्देशक भी हैं, उन्होंने कहा कि प्रेस उनसे अकसर पूछती है, 'आप खुद को कैसे निर्देशित करते हैं?' इस पर उन्होंने कहा, 'शो में बहुत सारे बेहतर निर्देशक हैं. मैं वास्तव में जिस व्यक्ति के पास जाता हूं, वह मेरे दोस्त और सह-निर्माता, एलेक बर्ग (Alec Berg) हैं. और आम तौर पर एक टेक के बाद मैं एलेक के पास जाता हूं और मैं उनसे पूछता हूं, आपको कैसा लगा?'
बिल हैडर (Bill Header) ने शो के दौरान की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर की है. तस्वीरों में उनकी एक्साइटमेंट देखने लायक है. वहीं 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स (Games Of Thrones)' को बेस्ट ड्रामा सीरिज का अवॉर्ड मिला.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं