
Ebenezer Cobb Morley: एबेनेज़र कॉब मोर्ली को ने लिखे फुटबॉल के नियम. Google ने बनाया Doodle
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एबेनेज़र कॉब मोर्ली पर गूगल डूडल
फॉदर ऑफ मॉडर्न फुटबॉल कहलाते हैं
फुटबॉल एसोसिएशन के जनक भी है
Nusrat Fateh Ali Khan Death Anniversary: लता मंगेशकर संग नुसरत साहब ने गाया था ये गाना, बॉलीवुड में यूं मचाई थी खलबली
वैसे, बॉलीवुड और हॉलीवुड में फुटबॉल से जुड़ी कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं, जिसे जमकर पसंद भी किया गया है. अनिल कपूर की 'साहेब (1985)', जॉन अब्राहम की 'धन धना धन गोल (2007)' और 'सिकंदर (2009)' जैसी फिल्में बॉलीवुड में बन चुकी हैं. हालांकि, ये फिल्मों फुटबॉल के किसी खिलाड़ी की जिंदगी पर नहीं बनी है, बल्कि फुटबॉल का जुनून इसमें दिखाया गया. इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर उस तरह से कामयाबी भी हासिल नहीं हुई. फुटबॉल एसोशिएशन के जनक एबेनेज़र कॉब मोर्ली (Ebenezer Cobb Morley) के जन्मदिन के मौके पर एक नजर उन फुटबॉलर्स की जिंदगी पर जिनपर बायोपिक बनी, और दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई...
1- क्रिस्टियानो रोनाल्डो (2015)
पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की जिंदगी पर 'रोनाल्डो (2015)' टाइटल से डॉक्युमेंट्री बन चुकी है, जिसमें उनकी जिंदगी को दिखाया गया है. बताया जाता है कि रोनाल्डो का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के नाम पर रखा गया था.
कैंसर से जूझ रही बच्ची की मौत से पहले नहीं मिले बादशाह, सोशल मीडिया पर भड़के लोग... देखें Video
2- पेले: बर्थ ऑफ लेजंड (2016)
ब्राजील के फुटबॉल लेजंड पेले की शुरुआती लाइफ पर आधारित है 'पेलेः बर्थ ऑफ लेजंड (2016).' इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से अपने हालात से मुकाबला करते हुए पेले ने फुटबॉल की दुनिया में अपना नाम रोशन किया और उन्हें फुटबॉल की दुनिया का भगवान का दर्जा तक हासिल है. पेले फॉरवर्ड के तौर पर खेलते थे. फिल्म में पेले के जन्म, उनके संघर्ष, खेल तकनीक और 1958 में ब्राजील को पहला फीफा वर्ल्ड कप जीतने की कहानी को दिखाया गया है.
सुनील ग्रोवर बने 'रिंकू भाभी', 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार...' गाने से उड़ाए थे होश- Video फिर वायरल
3. बेंड इट लाइक बेकहम (2002)
हॉलीवुड ने फुटबॉल को लेकर कई फिल्में बनाई हैं जिनमें 'बेंड इट लाइक बेकहम (2002)' फिल्म का जिक्र सबसे पहले आता है. गुरिंदर चड्ढा की ये फिल्म एक भारतीय लड़की के फुटबॉल के जुनून को दिखाती है. फिल्म बताती है कि किस तरह एक भारतीय मूल की लड़की ब्रिटिश फुटबॉल में अपनी पहचान बनाती है और अपने घरवालों के साथ संघर्ष भी करती है
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसाइटी में खौफ का साया, दरवाजे पर खून से लिखा- 'चले जाओ...'; देखें Video
4- गोल! (2005)
'गोल' की कहानी एक लड़के की है जिसे अपने जुनून और हालात में से एक को चुनना होता है. सैंटियागो को फुटबॉल का शौक है लेकिन पिता चाहते हैं कि वह काम करके आर्थिक रूप से परिवार की मदद करे. ये स्पोर्ट्स ड्रामा बहुत ही इंटेंस है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं