विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2023

ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर', जानें कब, कहां और कैसे देखें

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन्स को नए साल का तोहफा दे दिया है. पहली फरवरी को मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग होगी.

ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर', जानें कब, कहां और कैसे देखें
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर'
नई दिल्ली:

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन्स को नए साल का तोहफा दे दिया है. 1 फरवरी को मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग होगी. फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में स्ट्रीम होगी. 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' को रयान कूगलर ने डायरेक्ट किया है जबकि केविन फीज और नैट मूर इसके निर्माता हैं. 'ब्लैक पैंथर' 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है. फिल्म के लेटेस्ट पार्ट में वकांडा के राजा टी चाला के निधन के बाद की कहानी को दिखाया गया  है. कहानी में यह बदलाव फिल्म के लीड एक्टर चैडविक बोसमैन के अगस्त 2020 में कैंसर की वजह से निधन के बाद किया गया था.

'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' में लुपिता न्योंग ओ ने नाकिया, एंजेला बसेट ने रानी रमोंडा, लेटिटिया राइट ने शूरी, डनाई गुरीरा ने डोरा मिलाजे के जनरल ओकोये, फ्लोरेंस कसुंबा ने अयो, विंस्टन ड्यूक ने म्बाकू और मार्टिन फ्रीमैन ने एवेरेट के रॉस के रोल निभाए हैं. इस तरह फैन्स के लिए उनकी फेवरिट फिल्म को घर पर आराम से बैठकर देखने का मौका आ रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com