
अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटनी स्पीयर्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस
'पीस ऑफ मी टूर' पर ब्रिटनी
जर्मनी के बर्लिन में मचाया धमाल
4 घंटे की चढ़ाई, 2000 फुट की ऊंचाई, 2000 लोगों ने इस रोमांचक अंदाज में देखी फिल्म, देखें Photo
ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपना वीडियो सोशल अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे क्रू मेंबर्स ने कल रात बर्लिन ने आग लगा डाला. इस टूर पर नए गानों पर परफॉर्मेंस देने में काफी मजा आया.' बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान जिस तरह 'दबंग टूर' के लिए देश-विदेश में जाकर परफॉर्म करते हैं. उसी तरह हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स भी 'पीस ऑफ मी' (Piece Of Me) पर कई देशों में जाकर स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं. फिलहाल ब्रिटनी के गानों का क्रेज पूरी दुनिया में देखा गया है.
देखें वीडियो-
बता दें, अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का पूरा नाम ब्रिटनी जीन स्पीयर्स है. मिसिसिपी में जन्मी और लुइसियाना में बड़ी हुईं स्पीयर्स सबसे पहले 1992 में 'स्टार सर्च' प्रोग्राम में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नेशनल टेलीविज़न पर दिखाई दी थी. इसके बाद वह 1993 से 1994 तक डिज़्नी चैनल (Disney Channel) की टेलीविज़न सीरीज 'द न्यू मिकी माउस क्लब' अपनी एक्टिंग जारी रखा.
Venom के खौफ ने यूट्यूब पर मचाई सनसनी, 1 करोड़ 72 लाख बार देखा गया Trailer
साल 1999 में ब्रिटनी ने अपना पहला एल्बम 'बेबी वन मोर टाइम' को रिलीज किया. फिर अगले ही साल 2000 में रिलीज़ हुए उसी का दूसरा एल्बम 'ऊप्स!... आइ डिड इट अगेन' से खूब पॉपुलैरिटी मिली और इसके बाद वह धीरे-धीरे पूरे दुनिया में 'पॉप आइकॉन' के रूप में छा गईं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं