हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रीटा विल्सन (Rita Wilson) कोरोना वायरस (Coronavirus) की जंग जीतकर अपने घर वापस आ चुकी हैं. बीते कुछ दिनों पहले रीटा विल्सन पति और हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से ही दोनों को क्वावरंटाइन में रखा गया था. हालांकि, दोनों की सेहत में पहले से काफी सुधार है. वहीं रीटा विल्सन कोविड-19 सर्वाइवर होने का जश्न मना रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने 29 मार्च को अपना खास दिन बताया. रीटा विल्सन ने बताया कि पांच साल पहले इसी दिन उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर को भी हराया था.
रीटा विल्सन (Rita Wilson) ने अपनी पोस्ट में 29 मार्च के महत्व के बारे में लिखा, "29 मार्च की यह तारीख बहुत ही खुशी का समय है. मार्च 29 को पांच साल पहले दो सर्जरी के बाद ब्रेस्ट कैंसर से मुक्ति पाने के लिए भी याद किया जाता है. मैं अपने स्वास्थ्य के लिए अपने डॉक्टर्स, नर्स, दोस्तों और परिवार का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इस समय मेरा साथ दिया. आप सभी ऑनलाइन का भी शुक्रिया, क्योंकि आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद ने काफी मदद की. मैं भगवान द्वारा दिये गए आशीर्वाद के लिए भी बहुत आभारी हूं. तब भी और अभी भी. 29 मार्च को ही मुझे हॉलीवुड वॉल्क ऑफ फेम में एक स्टार से भी सम्मानित किया गया."
रीटा विल्सन (Rita Wilson) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "यह सब एक अच्छे स्वास्थ्य के बिना नहीं हो पाता. इसलिए आज 29 मार्च को, मैं अपनी जिंदगी की खूबसूरती के तौर पर मना रही हूं, जिसे भगवान ने मुझे आशीर्वाद स्वरूप दिया है और मेरा स्वास्थ्य लगातार बेहतर है, यहां तक कि एक कोविड-19 सर्वाइवर होने के बाद भी." वहीं, कोरोनावायरस की बात करें तो भारत में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1200 पार कर चुकी है. वहीं, अब तक भारत में कुल 32 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं