विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2020

Coronavirus Survivor: इस एक्ट्रेस ने पांच साल पहले जीती थी कैंसर से जंग, अब कोरोना वायरस को भी हराया

हॉलीवुड एक्ट्रेस रीटा विल्सन कोविड-19 सर्वाइवर होने का जश्न मना रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने 29 मार्च को अपना खास दिन बताया.

Coronavirus Survivor: इस एक्ट्रेस ने पांच साल पहले जीती थी कैंसर से जंग, अब कोरोना वायरस को भी हराया
रीटा विल्सन (Rita Wilson) ने ब्रेस्ट कैंसर के बाद अब कोविड-19 (Covid 19) से भी जीती जंग
नई दिल्ली:

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रीटा विल्सन (Rita Wilson) कोरोना वायरस (Coronavirus) की जंग जीतकर अपने घर वापस आ चुकी हैं. बीते कुछ दिनों पहले रीटा विल्सन पति और हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से ही दोनों को क्वावरंटाइन में रखा गया था. हालांकि, दोनों की सेहत में पहले से काफी सुधार है. वहीं रीटा विल्सन कोविड-19 सर्वाइवर होने का जश्न मना रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने 29 मार्च को अपना खास दिन बताया. रीटा विल्सन ने बताया कि पांच साल पहले इसी दिन उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर को भी हराया था. 

This date, March 29, represents a time of great happiness. I was on Broadway starring with Larry David in his play Fish In The Dark before finding out I had been diagnosed with breast cancer. March 29 also marks five years of being cancer free after having had a bilateral mastectomy. I am so thankful for my health, for the doctors, nurses, friends and family who got me through that time. You, online friends, also need to be thanked because your prayers and optimism were felt deeply. And, so thankful for the blessings God has bestowed on me, then and now. One year ago on March 29, I was honored with a star on the Hollywood Walk of Fame, a street, that as a child, I'd walk on an read all the names of the stars I admired, never believing one day my name would be on one of those stars. And one year ago today, I released my fourth album, Halfway to Home. Every day I get to make music is a gift. So much has happened musically in that one year. So much goodness. All of this would not be possible without good health. So, today, March 29, I am celebrating the beauty of this life, the blessings God has given , and my continued good health, even now as a COVID 19 survivor. Please take a moment today to acknowledge the amazing creation your bodies are and to thank it for doing so much.

A post shared by Rita Wilson (@ritawilson) on

रीटा विल्सन (Rita Wilson) ने अपनी पोस्ट में 29 मार्च के महत्व के बारे में लिखा, "29 मार्च की यह तारीख बहुत ही खुशी का समय है. मार्च 29 को पांच साल पहले दो सर्जरी के बाद ब्रेस्ट कैंसर से मुक्ति पाने के लिए भी याद किया जाता है. मैं अपने स्वास्थ्य के लिए अपने डॉक्टर्स, नर्स, दोस्तों और परिवार का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इस समय मेरा साथ दिया. आप सभी ऑनलाइन का भी शुक्रिया, क्योंकि आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद ने काफी मदद की. मैं भगवान द्वारा दिये गए आशीर्वाद के लिए भी बहुत आभारी हूं. तब भी और अभी भी. 29 मार्च को ही मुझे हॉलीवुड वॉल्क ऑफ फेम में एक स्टार से भी सम्मानित किया गया."

रीटा विल्सन (Rita Wilson) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "यह सब एक अच्छे स्वास्थ्य के बिना नहीं हो पाता. इसलिए आज 29 मार्च को, मैं अपनी जिंदगी की खूबसूरती के तौर पर मना रही हूं, जिसे भगवान ने मुझे आशीर्वाद स्वरूप दिया है और मेरा स्वास्थ्य लगातार बेहतर है, यहां तक कि एक कोविड-19 सर्वाइवर होने के बाद भी." वहीं, कोरोनावायरस की बात करें तो भारत में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1200 पार कर चुकी है. वहीं, अब तक भारत में कुल 32 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com