एक बार फिर पाकिस्तान हॉकी टीम के कोच बनाए गए ओलिंपियन ख्वाजा जुनैद

एक बार फिर पाकिस्तान हॉकी टीम के कोच बनाए गए ओलिंपियन ख्वाजा जुनैद

जुनैद को दो साल पहले वर्ल्ड हॉकी लीग में खराब प्रदर्शन के कारण कोच पद से हटा दिया गया था

खास बातें

  • पाक हॉकी महासंघ के प्रमुख सज्जाद खोकार ने जुनैद को नियुक्त किया कोच
  • मुख्य कोच की सहायता के लिए तीन सहायक कोच भी किए गए नियुक्त
  • इसके साथ ही ओलिंपियन मंजूर जूनियर को मुख्य चयनकर्ता बनाया गया
कराची:

पाकिस्तान ने ओलिंपियन ख्वाजा जुनैद (khwaja Junaid) को पुरूष सीनियर हॉकी टीम (PHF) का मुख्य कोच बनाया है जबकि दो साल पहले उन्हें इस पद से हटा दिया गया था. पाकिस्तान हॉकी महासंघ के प्रमुख ब्रिगेडियन (रिटायर्ड) सज्जाद खोकार (Sajjad Khokar) ने इसके साथ ही तीन पूर्व खिलाड़ियों समीर हुसैन (Sameer Hussain), वसीम अहमद (Wasim Ahmed) और अजमल खान ( Ajmal Khan) को टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) की तैयारी के लिए जुनैद का सहायक नियुक्त किया है. जुनैद इससे पहले चार साल तक खोकार के सहयोगी रह चुके हैं.

WOMEN HOCKEY: ओलिंपिक टेस्ट इवेंट के लिए महिला हॉकी टीम का ऐलान, हुए दो बदलाव

दो साल पहले लंदन में हुई वर्ल्ड हॉकी लीग 2017 में खराब प्रदर्शन के चलते जुनैद को कोच पद से हटा दिया गया था. तब उन्होंने पीएचएफ अध्यक्ष और सचिव पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए थे. जुनैद बार्सीलोना में हुए ओलिंपिक 1992 में कांस्य पदक जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य थे.


Hockey: इसलिए नियमित कप्तान मनप्रीत को दिया गया आराम, भारतीय हॉकी टीम का ऐलान

इसके साथ ही PHF ने ओलिंपियन मंजूर जूनियर (Manzoor junior) को नया मुख्य चयनकर्ता बनाया है जिनका साथ देने के लिए ओलिंपियन खलील हमीद (Khalid Hameed), वसीम फिरोज (Waseem Feroze) और अयाज महमूद ( Ayaz Mahmood) को नियुक्त किया है.

Video: हॉकी खेलकर कश्मीर घाटी की फ़िजा बदल रहीं लड़कियां

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)