India vs New Zealand, Hockey World Cup: क्रॉसओवर मैच जीतने के बाद भारत का सफर होगा और भी मुश्किल

Hockey World Cup: भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम लीग मैच में वेल्स पर आठ गोल से जीत की दरकार थी लेकिन वह 4-2 से ही जीत दर्ज कर पाया. अब रविवार को भारत भुवनेश्वर में होने वाले क्रॉसओवर मैच (India vs New Zealand) में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Indian Hockey Team

Hockey World Cup 2023: मेजबान भारत अगर रविवार को भुवनेश्वर में होने वाले क्रॉसओवर मैच (India vs New Zealand) में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो फिर FIH हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल (India vs Belgium) में उसका सामना मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से होगा. भारत पूल D में इंग्लैंड से गोल अंतर में पिछड़ने के कारण दूसरे स्थान पर रहा जिसके कारण उसे क्रॉसओवर दौर से गुजरना पड़ेगा. भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम लीग मैच (India vs Wales) में वेल्स पर आठ गोल से जीत की दरकार थी लेकिन वह 4-2 से ही जीत दर्ज कर पाया.

प्रत्येक पूल से चोटी पर रहने वाली चार टीमों ने सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को अंतिम आठ में पहुंचने के लिए क्रॉसओवर मैच खेलने होंगे.

Check out the current points table and team's standings of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar - Rourkela.#HockeyComesHome #HockeyHaiDilMera #OdishaForHockey #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 pic.twitter.com/2peLtbRJmq

— Odisha Sports (@sports_odisha) January 20, 2023
Advertisement

बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गए पूल B के पहले मैच में वर्ल्ड नंबर 2 टीम बेल्जियम ने जापान को 7-1 से करारी शिकस्त देकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

बेल्जियम की तरफ से टॉम बून ने पांच गोल दागे. उन्होंने 22वें, 27वें, 28वें और 51वें मिनट में मैदानी गोल करने के अलावा 56वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला. उनके अलावा बेल्जियम की तरफ से सेड्रिक चार्लीयर (18वें) और सेबेस्टियन डॉकियर (52वें) ने गोल किए.

Advertisement

Video: SRH की मालिक काव्या मारन पर आया इस साउथ आफ्रीकी फैन का दिल, शादी के लिए इस तरह किया प्रपोज

IPL 2023 में ऋषभ पंत को अपने साथ दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में देखना चाहते हैं कोच रिकी पोंटिंग

जापान की तरफ से एकमात्र गोल केंतारो फुकुदा ने 46वें मिनट में किया. जापान ने अपने तीनों मैच गंवाए और इस तरह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

Advertisement

एक अन्य मैच में जर्मनी ने दक्षिण कोरिया को 7-2 से हराकर पूल B में दूसरा स्थान हासिल किया. जर्मनी अब 23 जनवरी को भुवनेश्वर में क्रॉसओवर मैच में फ्रांस का सामना करेगा.

दक्षिण कोरिया तीन अंक लेकर पूल ने तीसरे स्थान पर रहा और वह 23 जनवरी को क्रॉस ओवर मैच में अर्जेंटीना से भिड़ेगा.

जर्मनी और बेल्जियम दोनों के समान सात अंक रहे. हालांकि बेल्जियम ने बेहतर गोल अंतर के कारण पूल में पहले स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच में जर्मनी की तरफ से वेलेन निकलास वेलेन (दूसरे, 17वें और 41वें मिनट) ने हैट्रिक जमाई जबकि गोंजालो पिलाट (43वें), जस्टस वेइगैंड (51वें), मैट्स ग्रामबश (53वें) और मोरिट्ज़ लुडविग (53वें) ने एक एक गोल किया.

दक्षिण कोरिया के लिए दोनों गोल जंग जोंघयून ने 15वें और 60वें मिनट में किए.

IND vs NZ: पहले वनडे में इस उल्लंघन के कारण टीम इंडिया पर लगा बड़ा जुर्माना, रोहित शर्मा ने स्वीकारी गलती

IND vs AUS Test: भारत के खिलाफ 150 KMPH से गेंद करने वाले इस धातक पेसर को 'लॉन्च' कर सकता है ऑस्ट्रेलिया

Watch: वृंदा करात से पहलवानों ने मंच छोड़ने का किया आग्रह, बोले - "यह एथलीटों का विरोध है"

Featured Video Of The Day
MP की 17 धार्मिक नगरियों में शराब बैन करने की तैयारी, CM Mohan Yadav ने बताया अपना प्लान
Topics mentioned in this article