World Schizophrenia Day 2024: दुनियाभर में 20 मिलियन लोग हैं इस बीमारी से पीड़ित, अच्छी डाइट और लाइफस्टाइल से हो सकता है फायदा

World Schizophrenia Day 2024: विश्व स्किजोफ्रेनिया दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों से जूझ रहे लोगों के लिए विशेषज्ञों ने कहा है कि समय पर इसकी पहचान, सही इलाज के साथ बेहतर पोषण और व्यायाम इस समस्या से बाहर आने में मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुनियाभर में 20 मिलियन से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं.

World Schizophrenia Day 2024: विश्व स्किजोफ्रेनिया दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों से जूझ रहे लोगों के लिए विशेषज्ञों ने कहा है कि समय पर इसकी पहचान, सही इलाज के साथ बेहतर पोषण और व्यायाम इस समस्या से बाहर आने में मदद कर सकते हैं. बता दें कि दुनिया भर में हर साल 24 मई को विश्व स्किजोफ्रेनिया दिवस मनाया जाता है. यह एक ऐसी गंभीर मानसिक बीमारी है, जिससे पीड़ित लोगों को अक्सर भ्रम जैसी स्थिति होती है. इस गंभीर बीमारी से दुनियाभर में लगभग 20 मिलियन से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. इस बीमारी से ग्रसित लोगों को मतिभ्रम, भ्रम, अव्यवस्थित विचार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल साकेत के मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियर साइंस डिपार्टमेंट के निदेशक और प्रमुख डॉ. समीर मल्होत्रा ने आईएएनएस को बताया, ''मानसिक स्वास्थ्य हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. दुर्भाग्य से कई मिथक और अनावश्यक जानकारी के कारण इस समस्या को और बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोग कई बार अपनी बीमारी को पहचानने में देर कर देते हैं. इसी भ्रम में परिवार इस बीमारी को समझने में सक्षम नहीं हो पाते.''

पीले दांतों की वजह से खुलकर मु्स्कुराने में आती है शर्म, एक चम्मच दही में मिलाकर दांतों पर लगाएं ये चीज, मोतियों जैसे चमकेंगे दांत

Advertisement

स्किजोफ्रेनिया एक तरह की मानसिक बीमारी है जिसके कई तरह के उपप्रकार हैं. इस बीमारी में दो तरह के लक्षणों को देखा जाता है.

Advertisement
  1. पहले लक्षणों में व्यक्ति को ऐसी चीजें दिखाई या सुनाई देती हैं,जो दूसरे नहीं देख या सुन पाते. जिसमें मतिभ्रम या भ्रम जैसी स्थिति होती है.
  2. इसके दूसरे लक्षणों में व्यक्ति खुद को बाकी दुनिया से कटा हुआ महसूस करता है और सामाजिक रूप से अलग-थलग हो जाता है.

डॉ. समीर ने कहा जेनेटिक्स के साथ पर्यावरणीय कारक भी स्किजोफ्रेनिया बीमारी के लिए जिम्मेदार हैं. डॉक्टर ने समझाया, ''स्किज़ोफ्रेनिया या संबंधित विकारों का एक मजबूत फैमिली हिस्ट्री है. हम यह भी देखते हैं कि इसमें कुछ विशेषकर औषधियों के दुरुपयोग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. जो मस्तिष्क के कुछ क्षेत्रों में डोपामाइन प्रवाह को बढ़ा सकती है.''

Advertisement

मनस्थली की संस्थापक और निदेशक और वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. ज्योति कपूर ने आईएएनएस को बताया कि खराब जीवनशैली और अपर्याप्त पोषण भी स्किजोफ्रेनिया का खतरा बढ़ा सकता है. उन्होंने कहा, "जो लोग खराब डाइट, एक्सरसाइज की कमी, अल्कोहल का सेवन और कम नींद जैसी अनहेल्दी आदतों में शामिल होते हैं. उनमें मेंटल हेल्थ का खतरा ज्यादा होता है."

Advertisement

डॉक्टर ने यह भी बताया कि विशेष रूप से आवश्यक फैटी एसिड विटामिन और खनिजों में पोषक तत्वों की कमी मस्तिष्क के कार्य को खराब कर सकती है और स्किजोफ्रेनिया के लिए आनुवंशिक प्रवृत्ति को बढ़ा सकती है. इसके अलावा लंबे समय से स्ट्रेस और अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं.

डॉक्टरों ने इसके लिए संतुलित आहार, नियमित शारीरिक गतिविधि, पर्याप्त नींद और जोखिम को कम करने और समग्र मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी है.

Home Remedies for Glowing Skin | दमकती, बेदाग त्‍वचा के लिए बेस्‍ट घरेलू नुस्‍खे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots