World Liver Day 2025: इन तीन चीजों से होता है लिवर को सबसे ज्यादा नुकसान, जान लें कितना खतरनाक है गॉल ब्लैडर स्टोन

World Liver Day 2025: लिवर से जुड़ी बीमारी सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है, जो सही समय पर ध्यान न दिए जाने या उपचार न किए जाने पर जीवन के लिए खतरा बन सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
World Liver Day 2025 इन तीन चीजों से होता है लिवर को सबसे ज्यादा नुकसान.

World Liver Day 2025: आज 'वर्ल्ड लिवर डे' है. हर साल 19 अप्रैल को लिवर के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लिवर से जुड़ी बीमारी की रोकथाम को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. बता दें, लिवर से जुड़ी बीमारी सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है, जो सही समय पर ध्यान न दिए जाने या उपचार न किए जाने पर जीवन के लिए खतरा बन सकती है. ऐसे में इस मौके पर आज हम जानते हैं कि लिवर को किन तीन चीजों से सबसे ज्यादा खतरा है और क्या लिवर से जुड़ी बीमारी जेनेटिक होती है और लिवर फैट किस कारण सबसे ज्यादा होता है. आईए जानते हैं, सभी प्रश्नों के जवाब. जो आपको हेल्दी लिवर रखने में मदद करेगा\

प्रश्न  1. कुछ लोग अपनी बेली फैट ( Belly Fat) को बीयर और अल्कोहल के  कारण बताते हैं, ये कितना ठीक है?

जवाब-  हां ये सच है कि बीयर और अल्कोहल से बेली फैट बढ़ता है. वहीं कुछ लोगों में बेली फैट जेनेटिक भी होता है और कुछ लोगों को डायबिटीज भी होता है. ऐसी स्थिति में अल्कोहल का सेवन करना खतरनाक है और बेली फैट बीयर फैट के साथ मिक्स न करें. बीयर और अल्कोहल का सेवन न करें.

ये भी पढ़ें- World Liver Day 2025: रात के समय दिखे ये 5 लक्षण तो हो सकता है Liver डैमेज, इन बातों को भूल से भी न करें इग्नोर

Advertisement

IBS ka Ilaj: कब्ज का इलाज | पेट की गैस को कैसे भगाएं? | Kabj Dur Karne Ke Upay | Reduce Stomach Gas | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UP Techie Mohit Death News: होटल में 33 साल के इंजीनियर ने की ख़ुदकुशी, पीछे छोड़ गए कई सवाल