World Health Day 2023: 'हेल्थ फॉर ऑल' है इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम, जानिए इस दिन को मनाने की वजह और महत्व

World Health Day 2023: हर साल दुनियाभर में 7 अप्रैल को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलना के लिए 'विश्व स्वास्थ्य दिवस' मनाया जाता है. पहली बार यह दिन 1950 में मनाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Health Day 2023: हर साल दुनियाभर में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.
यद दिन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है.
इस दिन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना भी हुई थी.
नई दिल्ली:

World Health Day 2023: हर साल 7 अप्रैल को 'विश्व स्वास्थ्य दिवस' मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में लोगों को यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपत्ति है. बता दें कि 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की नींव रखी गई थी. इसलिए इस दिन को लोगों को हेल्थ सेक्टर में हो रहे नए शोध और दवाओं के प्रति अवेयर करने के लिए भी मनाया जाता है. यह दिन लोगों को केवल फिजिकल हेल्थ के प्रति ही नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ को लेकर भी जागरुक करने का होता है. 

क्यों मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य दिवस, विश्व की हेल्थ कंडिशन के बारे में जानें ये 3 हैरान करने वाले फैक्ट्स

विश्व स्वास्थ्य दिवस का इतिहास

विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत साल 1950 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा की गई थी. डब्ल्यूएचओ का एक कॉमन लक्ष्य था, हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए लोगों को एक साथ लाना. डब्ल्यूएचओ की स्थापना दुनिया को सुरक्षित रखने, कमजोर लोगों की मदद करने, लोगों को हेल्दी लाइफस्टाइल के महत्व को समझाने के लिए की गई थी. दिलचस्प बात यह है कि 7 अप्रैल 2023 को डब्ल्यूएचओ की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ भी है और यह समारोह विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुरू होगा और पूरे साल चलेगा. पहली बार यह दिवस 7 अप्रैल 1950 को मनाया गया था.

Advertisement

शुक्रवार 7 अप्रैल को मनाया जाएगा विश्व स्वास्थ्य दिवस, जानें इस दिन के बारे में सब कुछ

वर्ल्ड हेल्थ डे का महत्व

विश्व स्वास्थ्य दिवस लोगों को शिक्षित करने, स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाने, नई दवाओं और शोध के साथ इस बात के लिए भी मनाया जाता है कि स्वास्थ्य सुविधाएं हर जगह, हर किसी के लिए सुलभ हों. यह दिन लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने और क्वालिटी लाइफस्टाइल के लिए सुधार करने की याद दिलाता है. 

Advertisement

नसों में जमा खराब कोलेस्ट्रॉल को पिघलाने के लिए कमाल हैं ये 5 मेवे, पानी में भिगोकर खाने से पावर भी बढ़ेगी

Advertisement

वर्ल्ड हेल्थ डे 2023 की थीम

इस साल का थीम हेल्थ फॉर ऑल (Health for All) पर आधारित है,  यानी स्वास्थ्य सबके लिए. इस दिन अपने देश ही नहीं दुनिया भर में स्वास्थ्य को लेकर कैंपेन, डिस्कशन और कई तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. वहीं स्कूल में बच्चों से पोस्टर बनवाए जाते हैं, उन्हें इस दिन के महत्व के बारे बताया जाता है साथ ही दूसरे अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: शिवसेना उद्धव गुट में क्यों दिख रही है बेचैनी? | NDTV India | City Center
Topics mentioned in this article