'Asthma Care For All' की खास थीम के साथ मनाया जाएगा World Asthma Day 2023, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व...

Global Initiative For Asthma हर साल वर्ल्ड अस्थमा डे (World Asthma Day) की थीम तय करता है. ये एक ऐसी संस्था है जो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और एक अन्य संस्था के कॉलेबोरेशन से तैयार हुई है. इस बार GINA ने इस खास दिन की थीम को नाम दिया है Asthma Care For All.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इस दिन को मनाने के लिए हर साल मई के पहले मंगलवार (First Tuesday of May) का दिन तय किया गया है. इस साल यह 2 मई को है.

World Asthma Day 2023: आम लोग अस्थमा जैसी बीमारी की गंभीरता समझ सकें और समय पर इस बीमारी से जुड़ा जरूरी उपचार (Treatment) और बचाव के लिए कदम उठा सकें. इस मकसद के साथ हर साल विश्व अस्थमा दिवस मनाया (जाता है. इस दिन को मनाने के लिए हर साल मई के पहले मंगलवार (First Tuesday of May) का दिन तय किया गया है. इस साल यह 2 मई को पड़ रहा है. अस्थमा एक ऐसे किस्म का मर्ज है, जो सांस लेने वाली प्रणाली को प्रभावित करता है. इसके कुछ प्रकार ऐसे हैं जिनसे पीड़ित मरीजों को हमेशा अपने पास इनहेलर रखने की जरूरत होती है. अस्थमा से जुड़ी ऐसी ही जानकारी और अवेयरनेस के लिए वर्ल्ड अस्थमा डे मनाया जाता है.  हर साल इस दिन की थीम भी खास रखी जाती है.

Skin Peeling: क्‍यों उखड़ती या फटती है नाखून के आसपास की त्‍वचा, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान...

इस दिन मनाया जाएगा वर्ल्ड अस्थमा डे, जानिए इसका इतिहास और महत्व |  World Asthma Day - History, Importance & Theme for 2023

2023 की थीम (World Asthma Day Theme for 2023)

Global Initiative For Asthma हर साल वर्ल्ड अस्थमा डे की थीम तय करता है. ये एक ऐसी संस्था है जो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और एक अन्य संस्था के कॉलेबोरेशन से तैयार हुई है. इस बार GINA ने इस खास दिन की थीम को नाम दिया है Asthma Care For All. इस थीम की मुख्य वजह है कि हर जगह, हर तबके के लोग अस्थमा केयर की बारीकियों को समझ सकें. साथ ही अस्थमा से जुड़े उपचार और केयर सभी वर्ग और आर्थिक स्तर के लोगों को बराबरी से मिल सके.

वर्ल्ड अस्थमा डे का इतिहास, विश्व अस्थमा दिवस क्यों मनाते हैं? (History of World Asthma Day, Why is asthma Day celebrated?)

इस दिन को मनाने की शुरुआत 1993 में की गई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी कि WHO के सहयोग से इस दिन को मनाने की पहल हुई थी. इसके बाद 1998 में जब ये दिन मनाया गया तब 35 से ज्यादा देश उसमें शामिल हुए. विश्व स्वास्थ्य संगठन के ही एक अनुमान के मुताबिक पूरी दुनिया में इस बीमारी से 338 मिलियन से ज्यादा लोग पीड़ित हैं.

Advertisement

Is coffee good for weight loss? तेजी से वजन कम करने के लिए कॉफी की रेसिपी में लाएं ये छोटा सा ट्व‍िस्‍ट...

Advertisement

अस्थमा के लक्षण (Asthma Symptoms)

अस्थमा के लक्षणों में सबसे प्रमुख सांस लेने का लक्षण ही है. जब सांस लेने में कठिनाई होने लगे, तब डॉक्टर से अस्थमा पर चर्चा जरूर करें. इसमें सांस की नली सिकुड़ने या सूखने की शिकायत भी हो सकती है. खांसी होना, जरूरत से ज्यादा घबराहट होना, घबराहट के साथ साथ सीने में जकड़न और भारीपन भी अस्थमा का ही लक्षण हो सकता है. ऐसे लोगों को ज्यादा तला भुना खाने से परहेज रखने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

क्‍यों लग जाता है बालों में कीड़ा, क्या है बाल खोरा या एलोपेसिया

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Rohini Seat पर BJP की हैट्रिक या AAP की जीत?
Topics mentioned in this article