दही या छाछ सुबह किस चीज का सेवन माना जाता है सबसे ज्यादा फायदेमंद? जानिए आपको किस चीज का सेवन करना चाहिए

Curd Or Buttermilk: सुबह का समय हर किसी के लिए जरूरी होता है. दिन सही आहार से शुरू करना सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है. इसी के साथ कुछ चीजों को सुबह खाने से ज्यादा लाभ होता है, जैसे कि दही और छाछ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दही और छाछ दोनों ही डाइट में जरूरी हैं.

Curd vs Buttermilk: सुबह के समय खाने के लिए दही और छाछ में से कौन सा ज्यादा लाभदायक है? यह एक बड़ा सवाल है. दही और छाछ दोनों ही डाइट में शामिल होने के बावजूद उनके लाभ और उपयोग में कुछ अंतर होता है. दही एक प्रकार का डेयरी उत्पाद है जो दूध से बनता है. यह एक कम्प्लीट डाइट है जिसमें प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी और अन्य पोषक तत्व होते हैं. दही को सेहतमंद माना जाता है क्योंकि यह पाचन को सुधारता है, इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और त्वचा को हेल्दी बनाए रखता है.

यह भी पढ़ें: खून में मिला कोलेस्ट्रॉल नसों को कर रहा है ब्लॉक, तो गर्मियों में कोलेस्ट्रॉल रोगी इन चीजों का जूस पीकर पा सकते हैं फायदा

छाछ भी दूध के जरिए से बनता है लेकिन इसमें पानी की ज्यादा मात्रा होती है. छाछ में थोड़ा नमक और जीरा भी मिला होता है, जो इसे गर्मियों में एक बेहतरीन पेय बनाता है. छाछ पाचन को सुधारता है, ताजगी प्रदान करता है और गर्मियों में ताजगी की भूख को बुझाने में मदद करता है.

इस प्रकार सुबह के समय दही और छाछ दोनों ही डाइट में जरूरी हैं, लेकिन जो भी आपके लिए ज्यादा उपयुक्त है, वह आपकी आदतों, हेल्थ कंडिशन और पसंद के आधार पर निर्भर करता है. आपके लिए सबसे उपयुक्त चीज का चयन करने से पहले डॉक्टर या न्यूट्रिशनिष्ट से सलाह लेना बेहतर हो सकता है.

दही के लाभ:

प्रोटीन का सहज स्रोत: दही में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है जो शरीर को एनर्जी प्रदान करती है.
पाचन को सुधारने में सहायक: दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो पाचन को सुधारते हैं और पेट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.
संतुलित विटामिन और मिनरल: दही में कैल्शियम, पोटैशियम और विटामिन बी की अच्छी मात्रा होती है, जो हड्डियों को मजबूत करते हैं और हेल्दी स्किन के लिए भी लाभकारी होते हैं.

यह भी पढ़ें: रोज सुबह पानी में इस चीज को मिलाकर पी लें, बुढ़ापे के लक्षणों को दूर रखने में मिल सकती है मदद

Advertisement

छाछ के फायदे:

हाइड्रेशन करता है: छाछ में पानी की ज्यादा मात्रा होती है, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है.
विटामिन और मिनरल्स का स्रोत: छाछ में विटामिन बी, विटामिन डी, कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो सेहत के लिए बेहद जरूरी हैं.
इम्यून सिस्टम: छाछ में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और अनेक बीमारियों से बचाव करते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Srinagar, Mount Abu, Delhi समेत तमाम राज्यों में मौसमा का Triple Attack
Topics mentioned in this article