पाचन तंत्र को कमजोर बना सकती है इस विटामिन की कमी, क्या आपको भी अक्सर होती है पेट की दिक्कत?

How B12 Affects Stomach Health: यहां हम बता रहे हैं कि किस विटामिन की कमी आपके पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकती है, इसके लक्षण क्या हैं और इसे कैसे दूर किया जा सकता है ताकि आप हेल्दी रहें और एक्टिव रह सकें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How Vitamin B12 Affects Digestion: विटामिन B12 शरीर में पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करने में मदद करता है.

How B12 Affects Stomach Health: पाचन तंत्र हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है, जो भोजन को पचाने और पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है. लेकिन, जब शरीर में कुछ जरूरी विटामिन्स की कमी होती है, तो पाचन क्रिया कमजोर हो सकती है, जिससे गैस, अपच, एसिडिटी और पेट की अन्य समस्याएं बढ़ सकती हैं. खासतौर पर विटामिन B12 की कमी पाचन तंत्र पर गहरा असर डाल सकती है, जिससे शरीर में कमजोरी और ऊर्जा की कमी महसूस होने लगती है. यहां हम बता रहे हैं कि विटामिन B12 की कमी कैसे आपके पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकती है, इसके लक्षण क्या हैं और इसे कैसे दूर किया जा सकता है ताकि आप हेल्दी रहें और एक्टिव रह सकें.

विटामिन B12 की कमी और पाचन तंत्र पर असर (Vitamin B12 Deficiency Effect On Digestive System)

विटामिन B12 शरीर में पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करने में मदद करता है. इसकी कमी से गैस्ट्रिक समस्याएं, एसिडिटी, पेट फूलना और अपच जैसी परेशानियां हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: बढ़े हुए यूरिक एसिड को घटाने का नेचुरल उपाय, इन पत्तियों के रस का इस तरीके से करें सेवन

Advertisement

विटामिन B12 की कमी के लक्षण (Symptoms of Vitamin B12 Deficiency)

  • लगातार पेट फूलना
  • गैस बनना
  • भूख कम लगना
  • वजन घटने लगना
  • थकान और कमजोरी महसूस
  • बार-बार डायरिया या कब्ज की समस्या

कैसे पूरी करें विटामिन B12 की कमी? (How To Overcome The Deficiency of Vitamin B12)

दूध, दही और पनीर का सेवन बढ़ाएं. अंडे, मछली और चिकन को डाइट में शामिल करें. फोर्टिफाइड अनाज और सप्लीमेंट्स का सेवन करें. डॉक्टर से सलाह लेकर विटामिन B12 सप्लीमेंट लें. अगर आपको लगातार पेट की समस्याएं हो रही हैं, तो यह विटामिन B12 की कमी का संकेत हो सकता है. सही खानपान और सप्लीमेंट्स से इसे दूर किया जा सकता है.

Advertisement

विटामिन बी12 की कमी कब होती है?

विटामिन B12 की कमी तब होती है जब शरीर को पर्याप्त मात्रा में यह जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलता या इसे सही तरीके से अवशोषित नहीं कर पाता. यह विटामिन नर्व और ब्लड सेल्स को स्वस्थ रखने में मदद करता है और DNA निर्माण में बड़ी भूमिका निभाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दांतों में कैविटी और दर्द से कैसे पाएं छुटकारा? आज जान लें दांत की सड़न ठीक करने का रामबाण तरीका

Advertisement

विटामिन B12 की कमी के कारण (Vitamin D Ki Kami Ka Karan)

  • शाकाहारी भोजन का सेवन (मांस, अंडे और डेयरी प्रोडक्ट्स की कमी)
  • पाचन तंत्र की समस्याएं (जैसे पेट में एसिड की कमी)
  • बढ़ती उम्र (60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में ज्यादा आम)
  • कुछ दवाओं का सेवन (जैसे एंटासिड्स और डायबिटीज की दवाएं)

कैसे पूरी करें विटामिन B12 की कमी?

डेयरी प्रोडक्ट्स, अंडे और मांस का सेवन करें. फोर्टिफाइड अनाज और सप्लीमेंट्स लें. डॉक्टर से सलाह लेकर विटामिन B12 इंजेक्शन या गोलियां लें.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sadar Bazar और Chandni Chowk Market शिफ्ट करने की बात पर क्या बोले दुकानदार?