मुंबई के मीरा रोड पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का रैकेट पकड़ा है. इस गिरोह ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर भावनात्मक रूप से लोगों को विश्वास दिलाकर निवेश के लिए तैयार किया था. आरोपी फर्जी कंपनियों के नाम से नकली वेबसाइट और दस्तावेज बनाकर निवेश को असली दिखाने का प्रयास करते थे.